ऊखीमठ : यूकेडी प्रत्याशी आशुतोष नेगी ने केदारघाटी में किया जनसंपर्क

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : पौड़ी संसदीय सीट से उत्तराखण्ड क्रान्ति दल प्रत्याशी आशुतोष नेगी ने क्यूजा घाटी , केदार घाटी तथा बसुकेदार क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में जनसम्पर्क कर जनता जनार्दन का आशीर्वाद मांगा। उनके आगमन पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। उत्तराखण्ड क्रान्ति दल के प्रत्याशी आशुतोष नेगी ने मोहनखाल, चन्न्द्रनगर, भण्ज, क्यूजा, कण्डारा, चन्द्रापुरी, बासबाडा, भीरी, कुण्ड, ऊखीमठ, गुप्तकाशी, ल्वारा, लम्बगौडी, छेनागाड़, बडेथ व बसुकेदार सहित विभिन्न स्थानों पर जनसम्पर्क करते हुए जनता का आशीर्वाद मांगा तथा क्षेत्रीय जनता से उत्तराखण्ड क्रान्ति दल के पक्ष में मतदान करने का आवाह्न किया। उन्होंने विभिन्न स्थानों पर आम जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा व कांग्रेस एक सिक्के के दो पहलू हैं, दोनों राष्ट्रीय पार्टियों ने बारी – बारी से इस प्रदेश को छला है तथा हमेशा पहाड़ की उपेक्षा की है। यूकेडी प्रत्याशी आशुतोष नेगी ने कहा कि हम लड़ाई पहाड़वाद व राष्टवाद की लड़ रहे हैं तथा यह लडाई भविष्य में भी जारी रहेगी। कहा कि प्रदेश में कांग्रेसियों का भाजपा का दामन थापने का सिलसिला जारी है और भविष्य में यदि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होता है तो वही लोग फिर कांग्रेस का दामन थामने लगेगें। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में मद्महेश्वर व तुंगनाथ धाम आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है तथा तुंगनाथ घाटी के युवाओं की रोजी – रोटी से वन विभाग द्वारा खिलवाड़ करना प्रदेश सरकार की सोची समझी चाल थी। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड क्रान्ति दल मूल निवास 1950 से लागू करवाना, अनुच्छेद 371 के तहत भू – कानून लाना, स्थायी राजधानी गैरसैण , अंकिता भण्डारी हत्याकांड जैसे जघन्य अपराधों की सीबीआई जांच करवाना, 2026 में संसदीय व विधानसभा के होने वाले परिशिमन को भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार क्षेत्रफल के आधार पर करवाने सहित अनेक मुद्दों की लड़ाई पूर्व से लड़ता आ रहा है और भविष्य में जारी रहेगी। पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत, लोकसभा प्रभारी विजयन्त सिंह भिजवाला सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार रखें! इस मौके पर अंकिता भण्डारी की माँ सोनिया भण्डारी , जिलाध्यक्ष बलवीर चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष आशुतोष भण्डारी, विष्णु कान्त शुक्ला, पृथ्वी पाल रावत, आशीष नेगी, कल्याण सिंह पुण्डीर , अशोक चौधरी, भुवन सिंह कठैत सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Next Post

गौचर हवाई पट्टी की ऊंची दीवारें बनी स्थानीय लोगों व काश्तकारों को मुसीबत

केएस असवाल गौचर : वर्तमान में गौचर हवाई पट्टी की चार दीवारी की ऊंचाई बढ़ाकर सभी रास्ते बंद कर दिए जाने से क्षेत्रवासी भारी मुसीबत में घिर गए हैं। अब उन्हें खेतों में जाने के लिए मिलों चक्कर काटना पड़ रहा है। इससे क्षेत्रवासियों खासकर काश्तकारों में भारी रोष देखने […]

You May Like