ऊखीमठ : शॉर्ट सर्किट होने से दो मंजिला मकान हुआ स्वाह, लाखों का नुकसान

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : मदमहेश्वर घाटी की ग्राम पंचायत गिरीया में गुरूवार देर रात एक आवासीय भवन में शॉर्ट सर्किट होने के कारण भीषण आग लगने से लाखों का घरेलू सामान स्वाहा हो गया है। ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने के प्रयास तो किये गए मगर आवासीय भवन पर लगी आग का विकराल रूप धारण करने से आग पर काबू नहीं पाया गया।

जानकारी देते हुए प्रधान प्रताप सिंह राणा ने बताया कि बीती रात्रि गिरीया गाँव निवासी दिगम्बर सिंह पंवार के आवासीय भवन में शॉर्ट सर्किट होने के कारण भीषण आग लगने से लाखों का घरेलू सामान स्वाहा हो गया। उन्होंने बता कि पीड़ित परिवार दूसरों के घरों में शरण लेने के लिए विवश बना हुआ है।

Next Post

चमोली : सीडीओ अभिनव शाह ने किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण

चमोली  : मुख्य विकास अधिकारी नोडल स्वीप अभिनव शाह ने शुक्रवार को राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ईवीएम व वीवीपैट मशीनें डबल लॉक में सुरक्षित पाई गई। मुख्य विकास अधिकारी ने वेयर हाउस में विद्युत व्यवस्था, सीसीटीवी कंट्रोल […]

You May Like