लक्ष्मण नेगी
ऊखीमठ : विगत दिनों केदार घाटी के ऊंचाई वाले इलाको में बर्फबारी व निचले क्षेत्रो में हल्की बर्फबारी के बाद केदार घाटी मे मौसम सुहावना बना हुआ है। केदार घाटी के निचले इलाको मौसम के अनुकूल झमाझम बारिश होने से प्रकृति में नव ऊर्जा का संचार होने लगा है। तुंगनाथ घाटी में भी मौसम के अनुकूल बर्फबारी होने से नूतन वर्ष के आगमन से लेकर वर्तमान समय तक तुंगनाथ घाटी व पर्यटक स्थल देवरियाताल पर्यटकों सैलानियों व प्रकृति प्रेमियों से गुलजार बनी हुई है।
बर्फबारी के बाद हिमालयी की चमचमाती स्वेत चादर को अति निकट से निहारने से केदार घाटी पहुंचने वाला पर्यटक अपने को धन्य महसूस कर रहा है। केदार घाटी में मौसम धीरे – धीरे सुहावना होने से विभिन्न प्रजाति के प्रवासी पक्षियों ने भी केदार घाटी की ओर रूख कर दिया है। पर्यटक व सैलानी तुंगनाथ घाटी के शिखर पर विराजमान चन्द्रशिला के प्राकृतिक सौन्दर्य से भी रूबरू हो रहे हैं।
बता दें कि इन दिनों केदार घाटी सहित विभिन्न क्षेत्रों में मौसम खुशनुमा बना हुआ है तथा विगत दिनों हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी व निचले भू-भाग में झमाझम बारिश होने से प्रकृति मे धीरे – धीरे नव ऊर्जा का संचार होने लगा है। केदार घाटी का हिमालयी भू-भाग बर्फबारी से लकदक होने के कारण केदार घाटी की सुन्दरता पर चार चांद लगने से केदार घाटी पहुंचने वाले पर्यटक व सैलानी प्रकृति की फिजाओं से अति निकट से रूबरू होने के कारण परम आनन्द की अनुभूति कर रहे हैं। प्रकृति अनमोल खजाने से रूबरू होने के बाद केदार घाटी पहुंचने वाले पर्यटक व सैलानी भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर मे पूजा – अर्चना कर पुण्य अर्जित कर रहे है। नूतन वर्ष के आगमन से लेकर वर्तमान समय तक तुंगनाथ घाटी व देवरियाताल मे पर्यटकों की आवाजाही होने से तुंगनाथ घाटी व सारी गांव गुलजार बने हुए हैं। व्यापार संघ अध्यक्ष चोपता भूपेन्द्र मैठाणी ने बताया कि तुंगनाथ घाटी मे निरन्तर पर्यटकों व सैलानियों की आवाजाही होने से सम्पूर्ण तुंगनाथ घाटी मे रौनक बनी हुई है। बद्री केदार मन्दिर समिति सदस्य श्रीनिवास पोस्ती ने बताया कि केदार घाटी मे इन दिनो मौसम खुशनुमा बना हुआ है तथा प्रकृति मे धीरे – धीरे नव ऊर्जा का संचार होने लगा है । मदमहेश्वर घाटी बुरूवा गांव निवासी मदन भट्ट ने बताया कि विगत दिनो हिमालय क्षेत्रो मे हुई बर्फबारी व निचले भूभाग मे बारिश होने से प्राकृतिक जल स्रोतों के जल स्तर मे भी वृद्धि देखने को मिल रही है।