ऊखीमठ : तुंगनाथ क्रिकेट क्लब सारी ने जीता फाइनल खिताब

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ : नव युवक मंगल दल फापज बरसाल के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में तुंगनाथ क्रिकेट क्लब सारी विजेता व चण्डिका स्पोर्ट्स क्लब फापज बरसाल उप विजेता रहा। आयोजक मण्डल द्वारा विजेता, उपविजेता टीमों व क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नगद राशि व स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया।

जाख स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए सीमान्त क्षेत्र अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष चण्डी प्रसाद भट्ट के प्रतिनिधि वन पंचायत सरपंच कुवर सिंह नेगी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन होने से नौनिहालों को भी प्रतिभाग करने का सुनहरा अवसर मिल रहा है! जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा ने कहा कि प्रतिभागियों को खेल, खेल भावना से खेलना चाहिए प्रतिस्पर्धा की भावना से नहीं! भाजपा ऊखीमठ मण्डल महामंत्री दलवीर नेगी ने कहा कि दोनों टीमों में बेहतरीन अनुशासन देखने को मिला। पूर्व कनिष्ठ प्रमुख दर्शनी पंवार ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन सराहनीय पहल है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधान पुष्पा पुष्वाण ने कहा कि खेलों में प्रतिभाग करने से नौनिहालों का मनोबल बढ़ता है! नव युवक मंगल दल अध्यक्ष देवेन्द्र राणा ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता में 64 टीमों व 960 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया! क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में दीपेन्द्र नेगी व अखिलेश पंवार ने निर्णायक की भूमिका अदा की जबकि मोन्टी को मैन आफ मैच व अनुराग को मैन ऑफ सीरीज के खिताब से नवाजा गया। क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में चण्डिका स्पोर्ट्स क्लब फापज बरसाल ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में सभी विकेट खोकर 58 रनों का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए तुंगनाथ क्रिकेट क्लब सारी ने 6:5 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया। इस मौके पर क्षेपस बृजेश पन्त,निवर्तमान सभासद प्रदीप धर्म्वाण,पूर्व प्रधान बबली देवी, मदन सिंह नेगी, नरेन्द्र पंवार, उपाध्यक्ष जितेन्द्र नेगी, सचिव अंकित नेगी, कोषाध्यक्ष अर्जुन सिंह नेगी, दर्शन सिंह नेगी, केशर सिंह नेगी, मुकेश नेगी, दर्शन पुष्वाण, मुरली सिंह नेगी, भूपेंद्र सिंह नेगी, प्रवेश सिंह नेगी, महिला मंगल दल अध्यक्ष कमला देवी, संगीता देवी, उर्मिला देवी, रक्षित बगवाडी,अनीता देवी महावीर सिंह रावत, नितीन नेगी, अक्षित नेगी, भरत सिंह नेगी, उपेन्द्र भट्ट, आसमा नेगी, प्रमोद नेगी, रेखा देवी, मुकेश सिंह नेगी, दीवान सिंह नेगी, आनन्द सिंह नेगी सहित दोनों टीमों के प्रतिभागी, आयोजक मण्डल के पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे।

Next Post

औली : आईटीबीपी जवानों व जीएमवीएन कर्मचारियों ने औली चेयर लिफ्ट में किया सफल मॉक ड्रिल

आईटीबीपी जवानों ने औली चेयर लिफ्ट में किया सफल मॉक ड्रिल संजय कुंवर औली : विंटर डेस्टिनेशन औली में जीएमवीएन द्वारा संचालित चेयर लिफ्ट में आज तकनीकी दक्षता और इमरजेंसी रेस्क्यू की तैयारी को लेकर सफल मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जीएमवीएन औली चेयर लिफ्ट प्रबंधन के तत्वाधान में […]

You May Like