ऊखीमठ : पर्यटन मंत्री ने कालीमठ घाटी में जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ : पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव में गुप्तकाशी मण्डल के अन्तर्गत कालीमठ घाटी के विभिन्न गांवों में नुक्कड़ सभायें व जन सम्पर्क कर भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं , जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने सतपाल महाराज का फूल मालाओं से भव्य स्वागत कर क्षेत्र में फैली विभिन्न समस्याओं से रूबरू करवाकर निराकरण की मांग की।

Oplus_0

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कालीमठ घाटी के कालीमठ, बेडूला, जग्गी बगवान, कुणजेठी, ब्यूखी सहित विभिन्न गांवों में जनसम्पर्क करते हुए कहा कि यह क्षेत्र आध्यात्मिक, सांस्कृतिक व पौराणिक आस्था का केन्द्र प्राचीन काल से रहा है इसलिए इस माटी को भगवती काली की तपस्थली के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है तथा पूरे विश्व में भारत देश दुबारा विश्व गुरु बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चार धाम यात्रा में प्रति वर्ष इजाफा हो रहा है तथा प्रदेश सरकार की मंशा है आने वाले वाले समय यात्रा प्राधिकरण का गठन कर चार धामों की यात्रा सहित अन्य धामों, कावड़ यात्रा, नन्दा देवी राजजात यात्रा, कार्तिक स्वामी यात्रा का संचालन यात्रा प्राधिकरण के अन्तर्गत हो जिससे हर वर्ग को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो सके । पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीर्थाटन, पर्यटन व्यवसाय में निरन्तर वृद्धि हो रही है तथा आलवेदर रोड़ के निर्माण से चार यात्रा में प्रति वर्ष इजाफा हो रहा है। उन्होंने कहा कि ऋर्षिकेश – कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है तथा वर्ष 2027 में रेलवे लाइन का निर्माण कार्य पूरा होने पर ऋर्षिकेश – सोनप्रयाग का सफर मात्र 6 घन्टे मे तय किया जा सकेगा तथा चार धाम में 10 गुना वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आयुष्मान योजना, किसान सम्मान निधि योजना, उज्ज्वला योजना सहित दर्जनों जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिसका लाभ हर वर्ग को मिल रहा है। उन्होंने बिपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि बिपक्ष झूठी अफवाह फैला रहा है तथा केदारनाथ धाम पर बेवजह राजनीति करने पर तुला है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में फैली हर समस्या के निराकरण के लिए उपचुनाव की आचार संहिता के बाद पहल की जायेगी। इस अवसर पर बेडूला, जग्गी बगवान के ग्रामीणों ने काली शिला तक मोटर मार्ग निर्माण तथा जग्गी बगवान गाँव के अन्य तोको को यातायात से जोड़ने तथा ब्यूखी के ग्रामीणों ने ब्यूखी गाँव को पर्यटन रूप में विकसित करने तथा कुणजेठी – ब्यूखी मोटर पर अधूरे निर्माण कार्यों को पूरा करने की मांग की ‌। इस मौके पर राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद भटट्, भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल, जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल, पूर्व प्रमुख फते सिंह रावत, प्रधान प्रदीप राणा, दिव्या राणा, गजपाल सिंह राणा, सुदर्शन राणा, क्षेपस प्रदीप राणा, राकेश राणा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रदीप राणा, मण्डल महामंत्री दिनेश सत्कारी, राम सिंह रावत, शिव सिंह नेगी, रवीन्द्र राणा, मनोज नेगी, कुवर कनेरी, इन्द्र सिंह चौहान, कुवर सिंह राणा सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ऊखीमठ : भाजपा सरकार में बेरोज़गारी चरम पर, युवाओं की उम्र हो रही पूरी, भाजपा को नहीं कोई चिंता : मनोज रावत

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज रावत ने आज अगस्त्यमुनि ब्लॉक के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क और नुक्कड़ सभाएं की। इस दौरान क्षेत्र के उन्हें लोगों का अपार जनसमर्थन मिला। अपनी नुक्कड़ सभाओं में राज्य सरकार की नीतियों पर सवाल खडे करते हुए उन्होंने कहा कि […]

You May Like