ऊखीमठ : चुन्नी गांव में तीन दिवसीय सरलीकरण यज्ञ पाठ व शिवलिंग स्थापना पूर्ण आहुति के साथ संपन्न, शिव भक्तों में भारी उत्साह

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ : कुण्ड – चोपता राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीढीनुमा खेत – खलिहानों के मध्य बसे चुन्नी गाँव में शिव भक्तों से सहयोग से नव निर्मित शिव मन्दिर में आयोजित तीन दिवसीय सकलीकरण यज्ञ शिव लिंग स्थापना व पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न हो गया है।

Oplus_0

तीन दिवसीय सकलीकरण यज्ञ के आयोजन से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना रहा तथा तीन दिनों तक सैकड़ों श्रद्धालुओं सकलीकरण यज्ञ में शामिल होकर क्षेत्र की खुशहाली व विश्व समृद्धि की कामना। सोमवार को विद्वान आचार्य घनानन्द मैठाणी, अमरदेव मैठाणी, यशोधर मैठाणी ने ब्रह्मा बेला पर पंचाग पूजन के तहत अनेक पूजाये सम्पन्न कर भगवान शंकर, भगवती बाराही सहित 33 कोटि देवी – देवताओं का आवाहन कर आरती उतारी तथा शिव लिंग की विधि – विधान से पूजा – अर्चना व प्राण प्रतिष्ठा कर वेद ऋचाओं के साथ स्थापना की। शिव लिंग स्थापना के बाद विद्वान आचार्यों द्वारा हवन कुंड में अनेक प्रकार की पूजा सामग्रियों से आहूतियां डालकर विश्व शान्ति की कामना की। सकलीकरण यज्ञ के पूर्णाहुति के अवसर पर कई देवी – देवता नर रूप में अवतरित हुए तथा शिव भक्तों को आशीर्वाद दिया। तीन दिवसीय सकलीकरण यज्ञ के समापन अवसर पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धांलुओ ने प्रतिभाग किया। सामाजिक कार्यकर्ता बचन सिंह रावत ने बताया कि सभी ग्रामीणों के सराहनीय सहयोग से तीन दिवसीय सकलीकरण यज्ञ समपन्न हो गया है उन्होंने सभी ग्रामीणों व जनमानस का आभार व्यक्त किया। केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने बताया कि तीन दिवसीय सकलीकरण यज्ञ के आयोजन से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना रहा तथा इस पावन अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के अंसख्य शिव भक्तों ने धर्म की डुबकी लगाकर मनौती मांगी! इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता खुशहाल सिंह नेगी, व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भटट्, राजेन्द्र धर्म्वाण, डा0 कैलाश पुष्वाण, पण्डित रमेश चन्द्र सेमवाल, महिला मंगल दल अध्यक्ष प्रर्मिला रावत, वर्मानन्द तिवारी, शिव प्रसाद तिवारी, बीरेन्द्र रावत, इन्द्र सिंह बर्त्वाल, नरेन्द्र रावत, अक्षय पुष्वाण, प्रकाश शुक्ला, अनूप तिवारी, अजय शुक्ला, अरविन्द शुक्ला, प्रेम सिंह रावत, धर्मेन्द्र तिवारी, कर्मवीर बर्त्वाल, संजय तिवारी सहित कई सैकड़ों शिव भक्त मौजूद रहे।

Next Post

श्रीनगर : इंटरनेशनल लायंस क्लब श्रीनगर द्वारा जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को स्कूल ड्रेस एवं छाते किए वितरण

जसपाल नेगी  श्रीनगर गढ़वाल : इंटरनेशनल लायंस क्लब श्रीनगर द्वारा जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को स्कूल ड्रेस एवं छाते वितरण के साथ ही प्रकृति पर्व हरेला के तहत किया वृक्षारोपण।स्कूल ड्रेस-छाते पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इंटरनेशनल लायंस क्लब श्रीनगर जन सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका में रहते […]

You May Like