ऊखीमठ : भगवती नैणी देवी मन्दिर में तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान शुरू

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : पट्टी दशज्यूला व तल्ला नागपुर के शीर्ष पर विराजमान भगवती नैणी देवी के मन्दिर परिसर में मां नन्दा नैणी देवी विकास समिति आगर ( जवाडी ) दशज्यूला नागपुर के तत्वावधान में तीन दिवसीय महायज्ञ व धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन विद्वान आचार्यों की वेद ऋचाओं, महिलाओं के धार्मिक भजनों एवं स्थानीय वाद्ययंत्रों के साथ शुरू हो गया है।

तीन दिवसीय महायज्ञ व धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने के लिए महड़ गांव की चण्डिका सहित अनेक देवी – देवताओं निशाण नैणी देवी के शिखर पर पहुँच गये हैं। तीन दिवसीय महायज्ञ व धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन से नैणी देवी क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। तीन दिवसीय महायज्ञ व धार्मिक अनुष्ठान में गुरूवार को भव्य जल कलश यात्रा का आयोजन किया जायेगा तथा शुक्रवार को पूर्णाहुति के साथ तीन दिवसीय महायज्ञ व धार्मिक अनुष्ठान का समापन होगा। बुधवार को विकासखण्ड अगस्त मुनि की ग्राम पंचायत आगर ( जवाडी) गाँव में विद्वान आचार्यों ने ब्रह्म बेला पर पंचाग पूजन के तहत पंचनाम देवताओं सहित भगवती चण्डिका व भगवती नैणी देवी का आवाहन कर आरती उतारी। ठीक नौ बजे महड़ गांव से भगवती चण्डिका सहित अनेक देवी देवताओं के निशाणो के आगर ( जवाडी) गाँव आगमन पर ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया तथा भगवती चण्डिका ने भक्तों की कुशलक्षेम पूछकर आशीर्वाद दिया।भगवती चण्डिका सहित अनेक देवी – देवताओं के निशाणों के नैणी देवी शीर्ष गमन करने से पूर्व कई देवी – देवता नर रूप में अवतरित हुए तथा तीन दिवसीय महायज्ञ व धार्मिक अनुष्ठान के निर्विघ्नं समपन्न होने का आशीर्वाद ग्रामीणों को दिया तथा ठीक 11 बजे भगवती चण्डिका, देव सेनापति भगवान कार्तिक स्वामी सहित अनेक देवी – देवताओं के निशाण व सैकड़ों भक्त नैणी देवी शिखर के लिए रवाना हुए। इस दौरान आगर ( जवाडी) गाँव सहित नैणी देवी का भू-भाग भक्तों की जयकारों से गुजायमान हो उठा। भगवती चण्डिका सहित अनेक देवी – देवताओं के निशाणों के नैणी मन्दिर पहुंचने पर वहाँ पूर्व से मौजूद सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पुष्प अक्षत्रों से भव्य स्वागत किया! दोपहर 12 बजे युगों से चली परम्परानुसार कुण्ड खातिक कर तीन दिवसीय महायज्ञ व धार्मिक अनुष्ठान का श्रीगणेश किया गया। महायज्ञ में पण्डित महिधर प्रसाद नौटियाल, सुधीर नौटियाल, नवीन काण्डपाल, रवीन्द्र काण्डपाल व वासुदेव नौटियाल द्वारा हवन कुंड में अनेक प्रकार की पूजार्थ सामाग्रियो की आहूतिया डालकर विश्व समृद्धि व क्षेत्र के खुशहाली की कामना की जा रही है तथा भगवती नैणी देवी की तपस्थली का सम्पूर्ण भूभाग भक्तिमय बना हुआ है। इस मौके पर नैणी मन्दिर समिति अध्यक्ष छत्तर सिंह राणा, सचिव दर्शन सिंह राणा , कोषाध्यक्ष बिक्रम सिंह नेगी शिक्षाविद ताजवर फर्स्वाण , वसुदेव सिंह राणा , प्रबल सिंह राणा, लक्ष्मण सिंह राणा, दिगम्बर सिंह राणा, सूरज राणा, जनम सिंह फर्स्वाण, बृजमोहन फर्स्वाण, गोपाल सिंह राणा, मोहन सिंह राणा पुष्कर सिंह रावत, जगमोहन सिंह रावत , चन्द्रमोहन सिंह राणा, सजन सिंह करासी, गजेन्द्र राणा सहित विभिन्न गांवों के सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

Next Post

बदरीनाथ धाम में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया जा रहा

श्री बदरीनाथ धाम में आज धूमधाम से मनाया जा रहा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व संजय कुंवर श्री बदरीनाथ धाम श्री बदरीनाथ धाम तथा केदारनाथ धाम में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आज बुधवार को मनायी जा रही है आज जन्माष्टमी व्रत के पश्चात मध्य रात्रि को भगवान कृष्ण का जन्म होगा। कुछ देर जन्मोत्सव […]

You May Like