ऊखीमठ : मनसूना गांव में नौ दिवसीय नाग नृत्य में धियाणियों के पहुंचने से बनी रौनक

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ :  मद्महेश्वर घाटी की हसीन वादियों के आंचल में बसें मनसूना गाँव में 28 वर्षों बाद आयोजित नौ दिवसीय नाग नृत्य में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होकर पुण्य के भागी बन रहे हैं। नौ दिवसीय नाग नृत्य के आयोजन से मनसूना क्षेत्र सहित मद्महेश्वर घाटी का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है तथा 28 वर्षों बाद आयोजित नौ दिवसीय नाग नृत्य में शामिल होने के लिए प्रवासियों व धियाणियों के मनसूना गाँव की ओर रूख करने से मद्महेश्वर घाटी में रौनक लौटने लगी है।

नौ दिवसीय नाग नृत्य का आगामी 23 अक्टूबर को नाग, सिद्धवा, विद्धवा के अस्त्र – शस्त्र विसर्जन के साथ समापन होगा। नौ दिवसीय नाग नृत्य में श्रीकृष्ण – आर्यन सिंह, गोरखनाथ – सूरज सिंह, दूधा नाग – नन्दन सिंह, ब्रह्मी नाग – अवतार सिंह, सूरज नाग – राजेन्द्र सिंह, रूद्र नाग – राकेश सिंह, तखाली नाग – हिमांशु सिंह, रणफूला नाग – आशीष सिंह, छडकुला नाग – कुवर सिंह, उवेद्ध नाग – जयपाल सिंह, फडख्यूला नाग – अनिल सिंह, माली फुलारी – कुवर सिंह, सिद्धवा – रणजीत सिंह, रमोला – केशर सिंह, विद्धवा – राहुल सिंह, बलराम – अमन सिंह, जिया – श्रीमती राधा देवी, बिजोरा – महिपाल सिंह, मोथूमाला – सौरभ सिंह, कौल्ली – कुमारी प्रिया, उन्नति, आर्युषी, समृद्धि, अदिति, मानसी, रूबी, ईशू व शिक्षा की भूमिका अदा कर रही हैं! नौ दिवसीय नाग नृत्य में बिक्रम सिंह नेगी द्वारा गीतों के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं का गुणगान किया जा रहा है तथा सते सिंह नेगी द्वारा नाग नृत्य गायन में साथ दिया जा रहा है।

प्रधान देवेन्द्र पंवार ने बताया कि नौ दिवसीय नाग नृत्य में प्रतिदिन दोपहर व रात्रि को नाग नृत्य का आयोजन किया जा रहा है तथा ग्रामीणों में भारी उत्साह बना हुआ है। नाग नृत्य समिति अध्यक्ष गोविन्द सिंह पंवार ने बताया कि नौ दिवसीय नाग नृत्य में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भटट्, मद्महेश्वर घाटी विकास मंच पूर्व संरक्षक राकेश नेगी, वन पंचायत सरपंच कुवर सिंह नेगी, प्रधान कमलेन्द्र नेगी, दलीप रावत सहित मदमहेश्वर घाटी के विभिन्न गांवों के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने नाग नृत्य में शामिल होकर पुण्य अर्जित कर रहें है! इस मौके पर समिति उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह पंवार, सचिव मदन सिंह पंवार, कोषाध्यक्ष अवतार सिंह राणा, वन पंचायत सरपंच दिनेश सिंह रावत, पूर्व प्रधान राजकुमारी राणा, जागर गायिका राजेश्वरी पंवार, देखरेख समिति सरपंच रणजीत सिंह पंवार, नव युवक मंगल दल अध्यक्ष यदुवीर सिंह पंवार, महिला मंगल दल अध्यक्ष अनीता कोटवाल, अंजलि चौहान सहित सैकड़ों ग्रामीणों मौजूद थे।

Next Post

ऊखीमठ : एसडीएम मुनस्यारी बनने पर यशवीर सिंह रावत का उनके गांव फापज बरसाल में ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : विगत दिनों तहसीलदार के पद से उपजिलाधिकारी पद पर पदोन्नति हुए व वर्तमान समय में पिथौरागढ  मुनस्यारी तहसील में उपजिलाधिकारी पद पर तैनात यशवीर सिंह रावत के उनके पैतृक गांव मदमहेश्वर घाटी फापज बरसाल पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों व परिजनों द्वारा उनका नागरिक अभिनन्दन समारोह के […]

You May Like