लक्ष्मण नेगी
ऊखीमठ : मदमहेश्वर घाटी में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से ऊखीमठ – उनियाणा – रासी मोटर मार्ग पर जगह – जगह भूधंसाव होने से मोटर मार्ग पर सफर करना चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। लोक निर्माण विभाग द्वारा मोटर मार्ग पर यातायात बहाल करने के लिए दो जेसीबी तैनात तो किये गए हैं मगर मोटर मार्ग पर कई स्थानों पर पहाड़िया दरकने व पुश्ते के टूटने से मदमहेश्वर घाटी के 13 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों व मदमहेश्वर धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों को जान हथेली पर रखकर सफर करना पड़ रहा है।
मदमहेश्वर घाटी में जगह – जगह भूधंसाव होने से मोटर मार्ग पर बार – बार यातायात बाधित होने से मदमहेश्वर धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट देखने को मिल रही है तथा मदमहेश्वर घाटी का तीर्थाटन – पर्यटन व्यवसाय खासा प्रभावित हो गया है। मदमहेश्वर घाटी में हो रही मूसलाधार बारिश से मधुगंगा का जल स्तर निरन्तर बढ़ने से नदी किनारे बसें ग्रामीणों की रातों की नीद हराम हो चुकी है। जानकारी देते हुए मदमहेश्वर घाटी विकास मंच पूर्व अध्यक्ष मदन भटट् ने बताया कि मदमहेश्वर घाटी में लगातार मूसलाधार बारिश होने से जनजीवन अस्त – व्यस्त हो गया है तथा ऊखीमठ – उनियाणा – रासी मोटर मार्ग पर जगह – जगह भूधंसाव होने तथा पुश्तों के क्षतिग्रस्त होने से मोटर मार्ग पर सफर करना चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। प्रधान राऊलैंक कमलेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि ऊखीमठ – उनियाणा – रासी मोटर पर बुरूवा, राऊलैंक तथा उनियाणा के निकट सहित कई स्थानों पर भूस्खलन होने तथा पुस्तो के ढहने से ग्रामीण जान हथेली पर रखकर आवाजाही कर रहे हैं! मदमहेश्वर घाटी रासी कण्डारा गाँव निवासी रणजीत सिंह रावत ने बताया कि मोटर मार्ग पर जगह – जगह निकासी नालियों का पानी सड़कों पर बहने से मोटर मार्ग का डामरीकरण उखड़ने से मोटर मार्ग पानी से लबालब बना हुआ है। राजस्व उप निरीक्षक दिवाकर डिमरी ने बताया कि मदमहेश्वर घाटी में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से विगत दिनों राऊलैंक के छाजी तोक में भूधंसाव होने से अरविन्द सिंह, अर्जुन सिंह, जीतपाल सिंह व बलवीर सिंह की मकान के आगे का पुश्ता ढहने से मकान खतरे की जद में आ गया था तथा प्रभावित परिवारों को आपदा मानकों के तहत मुआवजा वितरित किया गया है! लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता मनोज कुमार भटट् ने बताया कि ऊखीमठ – उनियाणा – रासी मोटर मार्ग पर यातायात बहाल करने के लिए दो जेसीबी तैनात किये गये हैं तथा कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश से क्षतिग्रस्त पुश्ता का निर्माण कार्य किया जा रहा है मगर मूसलाधार बारिश के कारण निर्माण कार्य में बाधा पहुंच रही है।