ऊखीमठ : केदारनाथ धाम के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए 10 मई को खुलेंगे

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख की घोषणा कर दी गई है। इस वर्ष ग्रीष्मकाल के लिए 10 मई को खुलेंगे बाबा के कपाट।

महाशिवरात्रि पर्व पर ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में घोषित हो गई है, जिसके साक्षी हजारों की संख्या में श्रद्धालु रहे। इस वर्ष केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई शुक्रवार को सुबह 7 बजे विधिवत खुलेंगे। रुद्रप्रयाग स्थित केदारनाथ धाम के कपाट साल में 6 माह के लिए बंद होते हैं। ऐसे में 6 माह की पूजा जहां केदारनाथ धाम में होती है, तो वहीं शीतकाल की पूजा ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में होती है। यहां मध्यमहेश्वर की डोली भी विराजमान होती है। हर साल महाशिवरात्रि के दिन वेद पाठी कपाट खुलने की तिथि की घोषणा करते हैं।

Next Post

जोशीमठ : महाशिवरात्रि पर्व पर कल्पेश्वर महादेव मंदिर में रात्रि जागरण कर नि:संतान को होती संतान-सुख की प्राप्ति, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

कल्पेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक को उमड़ी भक्तों की भीड़, रात्रि जागरण कर नि:संतान को होती संतान-सुख की प्राप्ति रघुबीर नेगी उर्गमघाटी : पंच केदारों में विराजमान शिव का पांचवां केदार कल्पेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने अपने आराध्य भोलेनाथ का […]

You May Like