
लक्ष्मण नेगी
ऊखीमठ : पंच केदारों में द्वितीय केदार के नाम से विश्व विख्यात भगवान मदमहेश्वर तथा तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ धामों के कपाट खोलने तथा चल विग्रह उत्सव डोलियों के शीतकालीन गद्दी स्थलों से हिमालय रवाना होने की तिथि आगामी 14 अप्रैल को वैशाखी पर्व पर शीतकालीन गद्दी स्थलों में पंचाग गणना के अनुसार विद्वान आचार्यों व हक – हकूकधारियों की मौजूदगी मे घोषित की जायेगी।
जानकारी देते हुए केदारनाथ मन्दिर प्रभारी यदुवीर पुष्वाण ने बताया कि पंच केदारों में द्वितीय केदार के नाम से विश्व विख्यात भगवान मदमहेश्वर के कपाट खोलने तथा चल विग्रह उत्सव डोली के ऊखीमठ से कैलाश रवाना होने की तिथि वैशाखी पर्व पर शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में पंचाग गणना के अनुसार विद्वान आचार्यों, मन्दिर समिति के अधिकारियों तथा हक – हकूधारियों की मौजूदगी में घोषित की जायेगी। उन्होंने बताया कि ओंकारेश्वर मन्दिर में धीरे – धीरे शीतकालीन यात्रा परवान चढ़ने लगी है। वहीं दूसरी ओर जानकारी देते हुए तुंगनाथ धाम के प्रबन्धक बलवीर सिंह नेगी ने बताया कि पंच केदारों में तृतीय केदार के नाम से विश्व विख्यात भगवान तुंगनाथ के कपाट खोलने तथा चल विग्रह उत्सव डोली के मक्कूमठ से कैलाश रवाना होने की तिथि वैशाखी पर्व पर शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ में पंचाग गणना के अनुसार विद्वान आचार्यों, मन्दिर समिति के अधिकारियों व हक – हकूधारियों की मौजूदगी में घोषित की जायेगी।
मन्दिर समिति का 14 सदस्यीय दल 18 अप्रैल को होगा केदारनाथ रवाना
ऊखीमठ : श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मन्दिर समिति का 14 सदस्यीय दल एडवांस दल 18 अप्रैल को ऊखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए रवाना होगा तथा दल आगामी 2 मई से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं में जुट जायेगा। मन्दिर समिति से मिली जानकारी के अनुसार 18 अप्रैल को ऊखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए रवाना होने वाले एडवांस दल में सहायक अभियन्ता , फार्मसिस्ट , भण्डार प्रभारी , अवर अभियन्ता , वर्क सुपरवाइजर , विधुतकर्मी , स्वयं सेवक तथा सफाई कर्मचारी शामिल होंगे। एडवास दल केदारनाथ धाम पहुंचकर आगामी 2 मई से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं में जुट जायेगा । बाक्स न्यूज। शीतकालीन तीर्थ यात्रियो का आकंडा 44 हजार के पार । ऊखीमठ । शिव – पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण मे भी शीतकालीन यात्रा धीरे – धीरे परवान चढ़ने लगी है । आगामी 14 अप्रैल से वैसाखी पर्व से शीतकालीन यात्रा मे भारी वृद्धि होने के आसार बने हुए है । मन्दिर समिति से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक त्रियुगीनारायण तीर्थ अभी तक 22 हजार 697 पुरूष, 19 हजार 856 महिलायें , 1683 नौनिहाल तथा 18 विदेशी सैलानी सहित 44 हजार 254 तीर्थ पूजा – अर्चना व जलाभिषेक कर विश्व समृद्धि की कामना कर चुके है।