ऊखीमठ : केदारघाटी में बारिश और बर्फबारी के बाद काश्तकारों के चेहरे खिले

Team PahadRaftar

केदारघाटी में बारिश और बर्फबारी के बीच भी आइटीबीपी के जवान धाम की सुरक्षा में डटे हुए, वहीं झमाझम बारिश के बाद घाटी के काश्तकारों के चेहरों पर भी मुस्कान दिखाई दे रही है । 

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ : केदारघाटी के हिमालयी भू-भाग में बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में झमाझम बारिश के साथ सर्द हवाओ के चलने से जनजीवन खासा प्रभावित होने के साथ तापमान मे भारी गिरावट महसूस होने लगी है। केदार घाटी के निचले भू-भाग में झमाझम बारिश होने से काश्तकारों के चेहरे खिल उठे हैं तथा प्रकृति मे नव ऊर्जा का संचार होने लगा है। निचले भू-भाग मे झमाझम बारिश होने से विभिन्न क्षेत्रो के जंगलों में आग बुझने से वन विभाग ने राहत की सांस ली है।

तुंगनाथ घाटी व कार्तिक स्वामी मे यदि मौसम के अनुकूल बर्फबारी होती है तो स्थानीय पर्यटन व्यवसाय मे भारी इजाफा होने की सम्भावना बनी हुई है। आने वाले कुछ घन्टों में यदि मौसम का मिजाज इसी प्रकार रहा तो सीमांत गांवों में बर्फबारी का आगाज हो सकता है।

बता दें कि केदारघाटी बुधवार मध्य रात्रि से मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया था तो गुरूवार सुबह हिमालया क्षेत्रो मे बर्फबारी व निचले भू-भाग मे झमाझम बारिश का आगाज होने से काश्तकारो के चेहरे खिल उठे हैं। बर्फबारी व झमाझम बारिश से जनजीवन खासा प्रभावित तो हुआ है मगर मौसम के अनुकूल बारिश होने से प्रकृति मे नव ऊर्जा का संचार होने लगा है तथा काश्तकारों के खेत खलिहानों में हरियाली लौटने लगी है। केदार घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का आगाज होने से वासुकी ताल, केदारनाथ, मनणामाई तीर्थ, मदमहेश्वर, पाण्डव सेरा ,नन्दीकुण्ड , विसुणीताल, तुंगनाथ सहित ऊंचाई वाला भूभाग बर्फबारी से लदक हो गया है तथा आने वाले कुछ घन्टो मे यदि मौसम का मिजाज इसी प्रकार रहा तो त्रियुगीनारायण, चौमासी ,गौरीकुंड, गौण्डार, रासी ,देवरियाताल, चोपता, कार्तिक स्वामी सहित सीमांत गांवों में भी बर्फबारी होने की सम्भावना बनी हुई है। व्यापार संघ संरक्षक आनन्द सिंह रावत ने बताया कि बर्फबारी व बारिश से जनजीवन प्रभावित तो हुआ है मगर झमाझम बारिश प्रकृति व फसलों के लिए वरदान साबित हुई है । मदमहेश्वर घाटी बुरूवा निवासी मदन भट्ट ने बताया कि आने वाले कुछ घन्टो मे यदि मौसम का मिजाज इसी प्रकार रहा तो सीमांत गांवों में भी बर्फबारी का आगाज हो सकता है।

Leave a Reply

Next Post

पीपलकोटी में प्रशासन के छापामारी के बाद भी शराब की ओवररेटिंग का खेल जारी

पीपलकोटी में प्रशासन के छापामारी के बाद भी शराब की ओवररेटिंग का खेल जारी संजय कुंवर  पीपलकोटी : नगर पंचायत पीपलकोटी में शराब की ओवररेटिंग का खेल प्रशासन की छापामारी के बाद भी बदस्तूर जारी है. चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव पीपलकोटी में शराब ओवर रेटिंग की शिकायतें बराबर होती […]

You May Like