ऊखीमठ : जनता दरबार में दस शिकायतें हुई दर्ज, सात का मौके पर हुआ निस्तारण

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : सरकार जनता के द्वार के तहत मद्महेश्वर घाटी की ग्राम पंचायत पाली सरूणा में आयोजित जनता दरबार में दस शिकायतें दर्ज हुई, जिनमें से 7 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा 3 शिकायतों को निस्तारण हेतु सम्बंधित विभागों को प्रेषित की गयी।

जनता दरबार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 40 ग्रामीणों व नौनिहालों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जबकि तहसील प्रशासन व विकासखण्ड कार्यालय द्वारा सभी ग्रामीणों को खतौनी व परिवार रजिस्टर की नकलें निःशुल्क वितरित की गयी। जनता दरबार के बाद अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों द्वारा प्राथमिक विद्यालय पाली फापज में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का संकल्प लिया गया साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को प्रधान प्रेमलता पन्त व ग्रामीणों द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

प्राथमिक विद्यालय पाली फापज में आयोजित जनता दरबार की अध्यक्षता करते हुए उप जिलाधिकारी जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायत के अधिकारों में धीरे – धीरे वृद्धि होती जा रही है इसलिए ग्राम सभाओं की खुली बैठकों में सभी ग्रामीणों को प्रतिभाग कर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से रुबरु होकर उनका लाभ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों क्षेत्रों में विकास योजनाओं को गति देने के लिए अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के मध्य आपसी सामंजस्य होना जरूरी है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी जनता द्वारा दर्ज शिकायतों को गम्भीरता से ले तथा दर्ज शिकायतो का निस्तारण 15 दिन के अन्तर्गत करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व एएनएम को ग्राम पंचायत की खुली बैठकों में सरकार संचालित योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को देने के निर्देश दिये! जनता दरबार में प्रधान प्रेमलता पन्त, क्षेत्र पंचायत सदस्य वृजेश पन्त व योगेन्द्र पन्त ने पीएमजीएसवाई के निर्माणाधीन मोटर मार्ग पर सुरक्षा दीवारों का निर्माण न होने से कई मकानों, गौशालों को खतरा उत्पन्न होने तथा पैदल मार्गों के क्षतिग्रस्त होने तथा काश्तकारों को मुआवजा न मिलने की शिकायत की जिस पर उप जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को शीध्र स्थलीय निरीक्षण कर ट्रीटमेंट के निर्देश दिये। वन पंचायत सरपंच फापज कुवर सिंह नेगी ने लोक निर्माण विभाग फापज – बरसाल मोटर मार्ग का निर्माण कार्य अधर में लटकने की शिकायत की। जनता दरबार में ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश नेगी, राजस्व उप निरीक्षक दिवाकर डिमरी व सहायक समाज कल्याण अधिकारी धीरज बुटोला ने ग्रामीणों को विभागीय जानकारियां दी। इस मौके पर वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के समय उत्कृष्ट कार्य करने पर उप जिलाधिकारी जितेन्द्र वर्मा व प्रधान संगठन संरक्षक सन्दीप पुष्वाण को सम्मान पत्र व शाॅल ओढकर सम्मानित किया गया तथा विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजाति के फलदार व छायादार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का संकल्प लिया गया। इस मौके नायब तहसीलदार जयकृत सिंह रावत, उद्यान निरीक्षक मनोज बिष्ट,ग्राम विकास अधिकारी महेश चन्द्र बुरियाल, गीता कठैत, सरला पंवार, डा0 दीक्षा गोदियाल, अभ्युदय जमलोकी, रजनी भल्ला, दौलत पंवार, आकाश दरमोडा़, आशीष कुमार, अनिल बर्त्वाल, दिलवर सिंह बर्त्वाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।

Next Post

पेयजल सचिव ने पौड़ी व रूद्रप्रयाग जल संस्थान, जल निगम एवं परिवहन विभाग की ली समीक्षा बैठक

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंचे सचिव पेयजल, परिवहन उत्तराखंड शासन अरविंद सिंह ह्यांकी ने शुक्रवार को विकास भवन सभागार में जनपद रुद्रप्रयाग एवं जनपद पौड़ी के जल संस्थान, जल निगम एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की। […]

You May Like