ऊखीमठ : तहसील दिवस सड़क, बिजली, शिक्षा व मुआवजा के मुद्दे रहे जाए, डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीणों की समस्याओं का शीघ्रता से शीघ्र निस्तारण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डा. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में खंड विकास कार्यालय ऊखीमठ सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया।

आयोजित तहसील दिवस में सड़क, बिजली, शिक्षा, आवास मुआवजा आदि के संबंध में जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा 40 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें 22 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।

नेशनल प्रोजक्ट कंस्ट्रक्शन काॅरपोरेशन सहायक अभियंता तहसील दिवस में उपस्थित न होने पर जिलाधिकारी ने उनके वेतन रोकने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में ग्राम प्रधान कविठा अरविंद सिंह ने भारी वर्षा से भू-धंसाव होने के कारण 25-30 आवासीय मकानों में दरार आने तथा पैदल रास्ता ढहने की शिकायत दर्ज की। गैड़ की प्रधान राजेश्वरी देवी प्राथमिक विद्यालय में केवल एक ही शिक्षिका होने की समस्या से अवगत कराया। मक्कू के प्रधान विजयपाल सिंह नेगी ने मक्कू, पाव, जगपुड़ा क्षेत्र में विद्युत हाईटेंशन लाइन को बदलने तथा भींगी की प्रधान शांता देवी ने पीएमजीएसवाई योजना के अंतर्गत पल्द्वाड़ी से सेमल डुंगर तक मोटर मार्ग की दयनीय स्थिति के संबंध में तथा अथिंड के प्रधान हर्षवर्धन सेमवाल ने ग्राम पंचायत उथिंड में मातृ शिशु कल्याण केंद्र खुलवाने के विषय में प्रार्थना-पत्र दिया। कोटमा की प्रधान आशा देवी ने उनके गांव में जंगली जानवरों द्वारा किए जा रहे नुकसान करने की शिकायत दर्ज की। उनियाणा के प्रधान महावीर सिंह पंवार ने राजकीय जूनियर हाईस्कूल उनियाणा में एकल अध्यापिका होने तथा रिक्त चल रहे पदों पर तैनाती करने की मांग की। राजकीय इंटर काॅलेज ऊखीमठ अभिभावक संघ अध्यक्ष सन्दीप पुष्वाण द्वारा विद्यालय में रिक्त चल रहे तृतीय व चतुर्थ श्रेणी में नियुक्ति करने की मांग की गई। नगर उद्योग व्यापार मंडल ऊखीमठ के अध्यक्ष राजीव भट्ट व वन पंचायत सरपंच पवन राणा द्वारा नगर क्षेत्र में बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाने, डुंगर सेमला निवासी गजपाल लाल ने उनकी परिस्थिति को देखते हुए आवासीय भवन स्वीकृत करने मद्महेश्वर विकास मंच पूर्व अध्यक्ष मदन भटट् ने पीएमजीएसवाई के मोटर मार्ग निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त पैदल मार्गो की मरम्मत करने, प्रधान बुरुवा सरोज भटट् ने पीएमजीएसवाई के निर्माण के ग्रामीणों की भूमि का मुआवजा देने, प्रधान रासी कुन्ती नेगी ने जी आई सी रासी में रिक्त अध्यापकों पदों पर भरपाई हेतु प्रार्थना पत्र दिया!
आयोजित तहसील दिवस में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए हैं कि विद्युत के संबंध में जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा झूलती लाइनों एवं जो विद्युत पोल जीर्ण-शीर्ण हो रखे हैं उनको त्वरित गति से ठीक करने के निर्देश दिए। ग्राम प्रधान मक्कू द्वारा जो विद्युत लाइन वन क्षेत्र से गुजर रही है उसके लिए वन विभाग से अनुमति लेकर उसकी प्लाॅपिंग कराना सुनिश्चित करें ताकि पेड़ की टहनियों के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित न हो तथा ग्रामीणों को विद्युत की समस्या न हो। मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि तहसील दिवस में विभिन्न स्कूलों में अध्यापकों की समस्या के लिए यदि जिन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है वहां पर अन्यत्र विद्यालय से शिक्षक की व्यवस्था कराने को भी कहा गया तथा अटल आदर्श विद्यालय ऊखीमठ में लिपिक पद पर तैनाती के संबंध में उन्होंने निर्देश दिए हैं कि विभाग से जब तक लिपिक की व्यवस्था नहीं होती है तब तक किसी अन्य नजदीकी विद्यालय के लिपिक को सप्ताह में एक दिन अटल आदर्श विद्यालय ऊखीमठ में भेजने के आदेश निर्गत करने को कहा।

ग्रामीणों द्वारा आवास उपलब्ध कराने के संबंध में जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी सूर्य प्रकाश शाह को निर्देश दिए हैं कि यदि संबंधित व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्रता की श्रेणी में आते हैं तो उन्हें संबंधित पोर्टल खुलने पर इनके नाम अंकित करने के निर्देश दिए यदि पात्रता की श्रेणी में नहीं आते हैं तो उन्हें लिखित में एक सप्ताह के भीतर जानकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोनिवि एवं सिंचाई को निर्देश दिए हैं कि भू-धसांव के कारण जिन गांव को खतरा उत्पन्न हो रहा है उनके लिए इस संबंध में सिंचाई खंड को निर्देश दिए हैं कि स्थलीय निरीक्षण कर जो भी धनराशि उक्त कार्य में व्यय होनी है उसके लिए मीडिगेशन के तहत प्रस्ताव तैयार करते हुए शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए तथा अधिशासी अभियंता लोनिवि को निर्देश दिए हैं कि जिन सड़कों पर आपदा के तहत कार्य किए जा सकते हैं उनका तत्काल आंगणन प्रस्ताव उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें एवं जिन सड़कों पर अधिक धनराशि व्यय होनी है उन पर प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा जंगली जानवरों एवं बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के जिलाधिकारी ने मुख्य कृषि अधिकारी को जंगली जानवरों से किसानों की फसलों की सुरक्षा के लिए मनरेगा के तहत तारबाड़ किए जाने के संबंध में क्षेत्र का भ्रमण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए वन विभाग एवं नगर पंचायत को आपसी समन्वय के साथ बंदरों को पकड़ने के निर्देश दिए तथा वन विभाग के पास जितने भी पिंजरे हैं उन्हें नगर पंचायत को उपलब्ध करा दें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि यदि पिंजरों की कमी है तो इसकी जानकारी से अवगत कराएं ताकि पिंजरे तैयार किए जाने के लिए धनराशि उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को भी निर्देश दिए हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में जो पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हैं उन्हें तत्परता से ठीक कराने के लिए स्थलीय निरीक्षण कर मनरेगा के तहत मरम्मत कार्य कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि तहसील दिवस दिवस का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य है कि क्षेत्रीय ग्रामीणों द्वारा जो भी समस्याओं से अवगत कराया जाता है उनको शीघ्रता से शीघ्र निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि तहसील दिवस में जो भी समस्याएं दर्ज कराई गई हैं उनका निराकरण करने के लिए जो समय अवधि बताई गई है उस पर निर्धारित समय अवधि तक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। तहसील दिवस में नेशनल प्रोजक्ट कंस्ट्रक्शन काॅरपोरेशन के सहायक अभियंता के उपस्थित न होने पर उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए गए।
आयोजित तहसील दिवस में ब्लाॅक प्रमुख श्रीमती श्वेता पांडे, ऊखीमठ नगर पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह राणा, जिला विकास अधिकारी अनिता पंवार, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मंजू राजपूत, मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट, अधिशासी अभियंता लोनिवि मनोज भट्ट, सिंचाई केदारनाथ राजेश नौटियाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्र, अधिशासी अभियंता जल संस्थान अनीश पिल्लई, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट, जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह चौधरी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एनके ओझा, तहसीलदार दीवान सिंह राणा सहित जन प्रतिनिधि व स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

Next Post

जोशीमठ में अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन की जेसीबी, अतिक्रमणकारियों में हड़कंप

संजय कुंवर जोशीमठ : हाईकोर्ट के आदेश पर तहसील प्रशासन द्वारा पालिका की सीमा में हाईवे किनारे बने अवैध अतिक्रमण हटाते हुए सभी अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू कर दिया है। नैनीताल हाईकोर्ट ने पूरे प्रदेश में राजमार्गों और सड़कों के किनारों से सरकारी और वन भूमि से अवैध […]

You May Like