लक्ष्मण नेगी
ऊखीमठ : पांच दिवसीय तल्ला नागपुर औद्योगिक विकास कृर्षि एवं पर्यटन महोत्सव का आगाज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हो गया है। महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के नौनिहालों ने मुख्य बाजार से लेकर मेला स्थल तक मार्च पास्ट किया तथा जिला पंचायत सदस्य सुनीता बर्त्वाल ने मार्च पास को सलामी दी।
महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर नौनिहालों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी जिसका दर्शकों ने देर सांय तक भरपूर आनन्द उठाया। पांच दिवसीय तल्ला नागपुर महोत्सव के आयोजन से क्षेत्र में रौनक लौटने लगी है। पांच दिवसीय तल्ला नागपुर औद्योगिक विकास कृर्षि एवं पर्यटन महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए जिला पंचायत सदस्य सुनीता बर्त्वाल ने कहा कि तल्ला नागपुर की अपनी विशिष्ट पहचान है इसलिए प्रदेश सरकार के प्रयासों से कार्तिक स्वामी पर्यटन सर्किट विकसित हुआ है तथा भविष्य में तल्ला नागपुर क्षेत्र में तीर्थाटन, पर्यटन की अपार सम्भावनाएं हैं।
उन्होंने कहा कि तल्ला नागपुर महोत्सव के आयोजन से स्थानीय कलाकारों को उचित मंच मिलने के साथ स्थानीय उत्पादों को भी बढ़ावा मिल रहा है। विशिष्ट अतिथि भाजपा मण्डल अध्यक्ष त्रिलोचन भट्ट ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को गति मिलती है। दोपहर बाद महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे पूर्व में लोक सभा चुनाव लड़ चुके मनीष खण्डूरी ने कहा कि तल्ला नागपुर को प्रकृति ने अपने वैभवों का भरपूर दुलार दिया है इसलिए भविष्य में यह क्षेत्र पर्यटन हब के रूप में विकसित करने की सामूहिक पहल होनी चाहिए।
महोत्सव सचिव महेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि स्थानीय जनता के सहयोग से इस बार आठवां तल्ला नागपुर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महोत्सव समिति अध्यक्ष प्रताप सिंह मेवाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आम जन मानस के सहयोग से प्रतिवर्ष तल्ला नागपुर महोत्सव प्रतिवर्ष भव्य रूप ले रहा है। महोत्सव के प्रथम दिन जीआईसी चोपता, मयकोटी, बावई, विद्या मन्दिर सतेराखाल, जूनियर हाई स्कूल चोपता, दुर्गाधार, नव ज्योति पब्लिक स्कूल बावई, दुर्गा पब्लिक स्कूल दुर्गाधार, सरस्वती शिशु मन्दिर चोपता, सतेराखाल, चिल्ड्रेन एकेडमी सतेराखाल, चोपता, वीडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल चोपता, कम्पयूटर सेन्टर चोपता, सैटकैंट पब्लिक स्कूल मयकोटी सहित विभिन्न विद्यालयों के नौनिहालों की शानदार प्रस्तुतियों ने देर सांय तक समा बांधे रखा जबकि अनूप सिंह नेगी, भरत मैखुरी, शुभम डंगवाल मौन्टी मद्रवाल द्वारा संगीत पर साथ दिया जा रहा है। महोत्सव में स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, समाज कल्याण, बाल विकास, उद्यान, कृर्षि, चमोली जिला सहकारी बैंक सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर ग्रामीणों को विभागीय जानकारियां दी जा रही है। कार्यक्रम का संचालन महोत्सव मीडिया प्रभारी लक्ष्मण सिंह बर्त्वाल व जयवीर सिंह नेगी ने सयुक्त रूप से किया। महोत्सव में तुंगेश्वर फर्नीचर द्वारा लक्की ड्रा के माध्यम से 38 इनाम बांटने का लक्ष्य रखा गया है!इस मौके पर पण्डित आशुतोष वशिष्ठ, कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुवर सजवाण, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष लक्ष्मण रावत, विजयपाल सजवाण, महोत्सव उपाध्यक्ष गोकुल लाल टमटा, कोषाध्यक्ष दीप राणा, पंचम सिंह नेगी, प्रधान जीतराज, बृजमोहन नेगी, गुड्डू लाल, अमित प्रदाली, क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह नेगी,गजाधर वशिष्ठ, देवेन्द्र कुनियाल, प्रबन्धक देवेन्द्र चौधरी, चौकी प्रभारी योगेन्द्र कुमार, प्रधानाचार्य विनोद किमोठी, धीरेन्द्र बर्त्वाल, आर पी सेमवाल, डा0 शिखा पुण्डीर, डा0 वैष्णवी कश्यप, हिम्मत रावत, भागमल सिंह नेगी, जीत सिंह मेवाल, यशपाल सिंह रावत, रणवीर सिंह फर्स्वाण वीरपाल सिंह नेगी, मानवेन्द्र कुमार, सहित महोत्सव समिति पदाधिकारी, सदस्य, जनप्रतिनिधि, स्थानीय व्यापारी, विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक, नौनिहाल, अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे।