
विश्व रंगमंच दिवस पर पाण्डवकालीन नृत्य नाटिका, भरत मुनि नाट्य गौरव शिरोमणी सम्मान एवं उत्तरांचल नाट्य कलानिधि सम्मान रहा आकर्षण का केन्द्र
लक्ष्मण नेगी
ऊखीमठ : विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर जीवन निर्माण एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित डॉ0 जैक्स वीन नेशनल स्कूल गुप्तकाशी द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों एवं कला की विभिन्न विधाओं को प्रदर्शित कर रंगमंच दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि चण्डी प्रसाद भट्ट राज्यमंत्री सीमांत क्षेत्र अनुश्रवण परिषद उत्तराखण्ड सरकार, कार्यक्रम अध्यक्ष राय सिंह राणा, विशिष्ट अतिथि कुवरी बर्तवाल एवं सम्मानित किये जाने वाले अतिथियों के बैज अलंकरण व मार्ल्यापण, मंत्रोचाारण के साथ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं छात्राओं के स्वागत गीत के साथ हुआ।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा प्रसिद्ध रंगकर्मी एवं विद्यालय के संस्थापक लखपत सिंह राणा के निर्देशन में पाण्डवकालीन नाटिका का मंचन, कचरा प्रबंधन पर आधारित नाटक कचरासुर, बालवाटिका के छात्र-छात्राओं का नृत्य एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुित ने सभी का मन मोह लिया। रंगकर्मी लखपत सिंह राणा ने कहा कि विद्यालय स्तर पर छात्रों को मंच प्रदान करना अपने आप में एक अहम बात है जिसके माध्यम से हम छात्रों में अभिव्यक्ति की क्षमता, नेतृत्व प्रबंधन एवं अनेक नैतिक एवं मानवीय मूल्यों का विकास कर सकते हैं। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट ने कहा कि संस्था द्वारा समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली प्रतिभाओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित करना एक महान उपलब्धि है। संस्था एवं संस्थापक लखपत सिंह राणा का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि विश्व रंगमंच दिवस पर रंगमंच से जुड़े व्यक्तियों को सम्मानित कर संस्था एक महान कार्य कर रही है। रंगकर्मी शैलेन्द्र तिवारी ने छात्र-छात्राओं को रंगमंच की अनेक जानकारियां देते हुए कहा कि रंगमंच व्यक्त्वि निखारने का सर्वाेत्तम माध्यम है एवं इससे हम अपनी सांस्कृतिक परम्पराओं को जीवित रख सकते हैं। विद्यालय के बारे में उन्होंने कहा कि यह विद्यालय अपने प्रदेश का प्रसिद्ध विद्यालय है जो श्री राणा जी के निर्देशन में पूरे प्रदेश में अपना नाम रोशन कर रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राय सिंह राणा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है और यह विद्यालय लगातार इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है।
इस अवसर पर जीवन निर्माण एजुकेशन सोसाइटी द्वारा प्रसिद्ध रंगकर्मी शैलेन्द्र तिवारी को विभिन्न विद्यालयी गतिविधियों में प्रतिभाग करने, नाट्य लेखन एवं अभिनय, राधाखण्डी शैली, पांडव परम्परा, बगडवाल परम्परा, मुखौटा परम्परा, अनुष्ठानों, परम्पराओं को शोधपरक अभिलेखीकरण, चक्रव्यूह, नन्दा देवी राज जात, नन्दा की कथा, जीतू बगड्वाल, सुमाडी कू पंथ्या दादा, दुरपदा की लाज लोक नाटकों में अनेकों भूमिकाओं को अभिनीत करने सहित अनेकों अन्य लोक संस्कृति के कार्याें में उत्कृष्ट योगदान प्रदान करने हेतु एवं माधुरी नेगी को विद्यालयी दिनों से ही रंगमंचीय गतिविधियों से जुड़े रहना, रामलीला, कृष्ण लीला, पाण्डव लीला सहित कई नाटकों में महिला पात्रों को प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित करने, स्वयं पात्रों के किरदार निभाने, जनप्रतिनिधि के रूप में श्रेष्ठ कार्य करने, महिला स्वयं सहायता समूहों में सक्रिय भागेदारी कर रोजगार सृजन में अग्रणी भूमिका निभाने हेतु “भरत मुनि नाट्य गौरव शिरोमणि सम्मान 2025“ से सम्मानित किया गया। रंगमच से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय रूप से भागेदारी व उत्कृष्ट अभिनय कर महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने हेतु बिपिन सेमवाल, मुकेश चन्द्र अन्थवाल, संजय प्रसाद भट्ट, दिनेश राणा, प्रदीप सेमवाल प्रधानाचार्य एम0एल0 पब्लिक स्कूल, विजय चमोला प्रधानाचार्य गौरी मेमोरियल पब्लिक इंटर कॉलेज विजयनगर, यू ट्यूबर सचिन सिंह रावत, रंगकर्मी मदन राणा एवं रंगकर्मी व संस्कृति प्रेमी अंकित रावत को “उत्तरांचल नाट्य कलानिधि सम्मान 2025“ से सम्मानित किया गया। इस अवसर विद्यालय के छात्र श्रेष्ठवर्द्धन सिंह राणा, अंकुश भण्डारी एवं छात्रा अंशिका देवशाली को गत वर्षाें में विद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न साँस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट भूमिकायें निभाने हेतु “मुकुंद श्रद्धा नाट्य प्रतिभा सम्मान“ से सम्मानित किया गया। संस्था के चेयरमैन मनोज बेंजवाल ने कहा कि रंगमंच के माध्यम से हम समाज में व्याप्त अनेक सामाजिक बुराइयों एवं कुरीतियों का उन्मूलन कर सकते हैं साथ ही समाज में व्याप्त अंधविश्वासों को दूर कर सकते हैं व पर्यावरण संरक्षण एवं सम्वर्धन को बल दे सकते हैं। विद्यालय छात्र-छात्राओं को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सभी कार्य बखूबी कर रहा है।
विद्यालय के शिक्षक, चन्द्रशेखर नौटियाल, प्रदीप बिष्ट, मनीष डिमरी, पंकज पंवार, राहुल राणा, विनोद गैरोला, दीपक रावत, ज्योति असवाल, कविता दुमागा, संध्या भट्ट, कविता भट्ट, संगीता दानू, पूजा विष्ट, संगीता जमलोकी, वीणा चौहान, विजयलक्ष्मी, ज्योति देवशाली, सुलेखा चौहान, कविता गोस्वामी, शीलावती धनाई, रविन्द्र सिंह नेगी सहित कई अभिभावक एंव विद्यालय के सभी छात्र-छात्रायें इस अवसर पर उपस्थित रहे।