ऊखीमठ: सुविधा संस्था ने विभिन्न गांवों में किया फलदार पौधा का रोपण

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : सुविधा संस्था हल्द्वानी व जैविक बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में विकासखण्ड के विभिन्न गांवों में हरेला पर्व के तहत अनेक प्रजाति के फलदार पौधों का रोपण कर धरती को हरा – भरा रखने का संकल्प लिया गया। आने वाले दिनों में संस्था द्वारा विकासखण्ड अगस्त्यमुनि व जखोली के विभिन्न गांवों में विभिन्न प्रजाति के फलदार व छायादार पौधों का रोपण कर ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के प्रति जागरूक किया जायेगा। जानकारी देते हुए सुविधा संस्था के जिला समन्वक दिनेश चन्द्र रतूड़ी ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर सुविधा संस्था व जैविक बोर्ड के सयुंक्त तत्वावधान में बडासू, मैखण्डा, नाला, कालीमठ, सहित विभिन्न गांवों में अमरूद, नारंगी, माल्टा, सन्तरा व नीबू के दो हजार पौधों का रोपण कर ग्रामीणों को रोपित पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी दी गयी है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में विकासखण्ड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत तडाग, भैसगांव, सारी, बमासू, रामपुर, सिद्रवाणी तथा बिजराकोट के अलावा विकासखण्ड जखोली की ग्राम पंचायत कुरछोला, सकलाना व पपडासू गांवों में ग्रामीणों की मांग के अनुसार विभिन्न प्रजाति के फलदार व छायादार 12 हजार पौधों को रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है! उन्होंने बताया कि विभिन्न गांवों में किये गये वृक्षारोपण में भूपेंद्र बर्त्वाल, अखिलेश, ममता रौतेला, विनोद भटट्, मनोज लाल सहित जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों द्वारा सहयोग किया जा रहा है।

Next Post

चमोली : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला चिकित्सा समिति की बैठक

चमोली  : जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में बुधवार को जिला अस्पताल गोपेश्वर में जिला चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक हुई। बैठक में पिछले वित्तीय वर्ष की आय व्यय का विवरण और चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्रस्तावित कार्यों एवं उन पर होने वाले व्यय को लेकर चर्चा की […]

You May Like