ऊखीमठ : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भाषण एवं निबंधन प्रतियोगिता आयोजित

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ  : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज ऊखीमठ में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसके बाद प्रतियोगिताओं में उच्च स्थान पाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।

गुरुवार को विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाषण,श्लोगन, निबन्ध,मेहंदी एवं पोस्टर प्रतियोगिता में 10 विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिताओं में निबन्ध में अनामिका गुप्तकाशी प्रथम,प्रिया ऊखीमठ द्वितीय,खुशी नारायनकोटी तृतीय रहे। स्लोगन में अतुल मनसूना प्रथम,अनमोल नारायनकोटी द्वितीय,अमन खुमेरा तृतीय रहे। मेहंदी में वन्दना ऊखीमठ प्रथम,प्रिंसी मनसूना द्वितीय,मन्तशा नारायनकोटी तृतीय रही। भाषण में अभिषेक ऊखीमठ प्रथम, सोनिका गुप्तकाशी तृतीय,रितेश दैड़ा तृतीय रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विनोद नौटियाल एव अंजलि थपलियाल ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए अनिवार्य मतदान करना अतिआवश्यक है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डीसी थपलियाल,वीपी किमोठी,पवन भेतवाल,अमित भंडारी,उमेद लाल,ओमप्रकाश शैव,महेश चौहान,कु० सरोज,विनोद शुक्ला,सुलेखा सेमवाल, सपना गोस्वामी,तेजेन्द्र सिंह,सन्तोषी देवी,दलिया दत्ता,शशिकांत रावत आदि रहे।

Next Post

ऊखीमठ : सेवा इंटरनेशनल द्वारा मनसूना में स्वास्थ्य शिविर आयोजित, 180 रोगियों का किया इलाज

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : सेवा इंटरनेशनल द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग के सुदूरवर्ती क्षेत्र मनसूना में सेवा आरोग्यम परियोजना के अंतर्गत एक बहु विशेषज्ञता स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 180 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर में 52 रोगियों का नेत्र जांच, 47 रोगियों का दंत परीक्षण,58 रोगियों का […]

You May Like