लक्ष्मण नेगी
ऊखीमठ : नगर पंचायत गुप्तकाशी अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी स्मृति लता देवी ने नामांकन कर चुनाव को रौचक बना दिया है, जबकि नगर पंचायत ऊखीमठ व गुप्तकाशी के विभिन्न वार्डों पर सभासदों के पद के लिए एक से अधिक नामांकन होने से वार्डों में भी घमासान मचने के आसार बने हुए हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष के भटेश्वर वार्ड में मात्र एक ही नामांकन होने से शेष तीन वार्डों में एक से अधिक नामांकन होने से घमासान मचने लगा है। भले ही नामांकन वापसी के बाद ही दोनों नगर पंचायतों में अध्यक्ष व सभासद के पदों पर स्थिति स्पष्ट हो पायेगी मगर अध्यक्ष पद से लेकर सभासदों के पदों पर काबिज होने के लिए राजनैतिक सरगर्मियां शुरू हो गयी है।
नगर पंचायत ऊखीमठ अध्यक्ष पद पर भाजपा कांग्रेस सहित दो निर्दलीय प्रत्याशी रविवार को नामांकन कर चुके हैं जबकि सोमवार को अध्यक्ष पद पर एक भी नामांकन नहीं हुआ है। नगर पंचायत ऊखीमठ के गांधीनगर वार्ड पर निवर्तमान सभासद पूजा देवी व अंजलि देवी नामांकन कर चुकी है जबकि उदयपुर वार्ड पर निवर्तमान सभासद सरला देवी व सरिता देवी चुनावी समर मे है। ओंकारेश्वर वार्ड पर सभासद के लिए निवर्तमान सभासद प्रदीप धर्म्वाण, पवन राणा तथा शौरभ भट्ट नामांकन कर चुके है जबकि भटेश्वर वार्ड पर मात्र बलबीर सिंह पंवार का नामांकन हुआ है।
नगर पंचायत गुप्तकाशी अध्यक्ष पद पर भाजपा कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी भी रविवार को नामांकन कर चुके हैं मगर सोमवार को निर्दलीय प्रत्याशी स्मृति लता देवी के नामांकन करने से मुकाबला रोचक बन गया है। नगर पंचायत गुप्तकाशी के नाला वार्ड पर भी मातवर सिंह व भगवती प्रसाद भट्ट नामांकन कर चुके है तथा एक दो नामांकन और होने की सम्भावना बनी हुई है। विश्वनाथ वार्ड पर ज्योति देवी ,निशा देवी व उर्मिला देवी चुनाव समर मे है जबकि गुप्तकाशी वार्ड पर गौरव रावत व धर्मेन्द्र सिंह तथा भैसारी वार्ड पर रश्मि देवी व पूजा देवी नामांकन कर चुकी है। दोनों नगर पंचायतों मे अध्यक्ष व सभासदों पर कितने प्रत्याशी चुनावी समर में रहते है यह तो नाम वापसी के बाद स्पष्ट होगा मगर दोनों नगर पंचायतों मे अध्यक्ष से लेकर सभासदों की कुर्सी कब्जाने के लिए राजनैतिक सरगर्मियों शुरू हो गयी है।