ऊखीमठ : सोमेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित शिवमहापुराण कथा से क्षेत्र का वातावरण बना भक्तिमय

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ : तुंगनाथ घाटी की ग्राम पंचायत पावजगपुडा के राजस्व ग्राम जगपुडा के सोमेश्वर महादेव मन्दिर मे ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित 11 दिवसीय शिवमहापुराण कथा ज्ञान यज्ञ के आयोजन से तुंगनाथ घाटी का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है तथा विभिन्न गांवों के सैकड़ो श्रद्धालु प्रति दिन कथा श्रवण कर विश्व समृद्धि की कामना कर रहे है।

शिवमहापुराण कथा मे प्रति दिन कथावाचक आचार्य लम्बोदर प्रसाद मैठाणी द्वारा भगवान शिव की महिमा का विस्तृत वर्णन किया जा रहा है । महाशिवपुराण कथा मे कल भव्य जल कलश यात्रा का आयोजन किया जायेगा तथा महाशिव रात्रि पर्व पर पूर्णाहुति के साथ 11 दिवसीय शिव महापुराण कथा का समापन होगा । महाशिवपुराण कथा के 9 वे दिन कथावाचक आचार्य लम्बोदर प्रसाद मैठाणी ने कहा कि परम पिता परमेश्वर की असीम कृपा से मनुष्य को सत्संग मे शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त होता है तथा सत्संग मे शामिल होने के लिए एकाग्रता जरूरी है । उन्होने कहा कि भव सागर से पार होने के लिए सत्संग जरूरी है तथा भक्ति मार्ग पर जाने से पूर्व लोभ और मोह का त्याग जरूरी है तथा सृष्टि को सुधारने के लिए दृष्टि सुधारने अति आवश्यक है । कथावाचक आचार्य लम्बोदर प्रसाद मैठाणी ने शिव महापुराण के अन्तर्गत देव सेनापति कार्तिकेय जन्म की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि जब राक्षसराज तारकासुर द्वारा देवताओ पर अत्याचार किया गया तो देवताओ के दुखो के हरण के लिए कार्तिकेय का जन्म हुआ है । उन्होने कहा कि कार्तिकेय द्वारा तारकासुर का वध करने के बाद देवताओ द्वारा कार्तिकेय को देव सेनापति के पद से सुशोभित किया गया तथा दक्षिण भारत भगवान कार्तिकेय बाल्य रूप मे घर – घर पूजे जाते है । शिव महापुराण कथा मे मुकेश भट्ट व हरिओम रूडोला द्वारा संगीत पर साथ दिया जा रहा है । इस मौके पर राज्यमंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट ,अजय मैठाणी ,सुरेन्द्र प्रसाद मैठाणी,अतुल मैठाणी, शारदानन्द देवशाली ,कैलाश चन्द्र मैठाणी , चन्द्र बल्लभ मैठाणी , वन पंचायत सरपंच फापज कुवर सिंह नेगी ,पूर्व सभासद प्रमोद नेगी ,निवर्तमान प्रधान योगेन्द्र नेगी ,पूर्व प्रधान लक्ष्मण सिंह सत्कारी ,आशीष राणा , मनीष राणा सहित जगपुडा के ग्राम पंचायत, वन पंचायत ,महिला मंगल दल, युवक मंगल दल के पदाधिकारी ,सदस्य स विभिन्न गांवो के कई सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद रहे।

Leave a Reply

You May Like