ऊखीमठ : चुन्नी गांव के शिव मंदिर में शिवलिंग स्थापना कार्यक्रम हुआ शुरू

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : नगर क्षेत्रांतर्गत ओंकारेश्वर वार्ड के चुन्नी गाँव में ग्रामीणों के सहयोग से नव निर्मित शिव मन्दिर में तीन दिवसीय सरलीकरण यज्ञ व शिव लिंग स्थापना कार्यक्रम विद्वान आचार्यों के वेद ऋचाओं के साथ शुरू हो गया है।

तीन दिवसीय सरलीकरण यज्ञ के आयोजन से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है तथा सैकड़ों ग्रामीण शामिल होकर धर्म की गंगा में डुबकी लगा रहे है। तीन दिवसीय सरलीकरण यज्ञ में रविवार को भव्य जल कलश यात्रा का आयोजन किया जायेगा तथा सोमवार को शिव लिंग स्थापना व पूर्णाहुति के साथ तीन दिवसीय सरलीकरण यज्ञ का समापन होगा। शनिवार को विद्वान आचार्य घनानन्द मैठाणी, अमर देव मैठाणी व यशोधर मैठाणी द्वारा भद्र मण्डप की स्थापना के साथ कलश स्थापना, गणेश स्थापना कर पंचाग पूजन के तहत भगवान केदारनाथ, मदमहेश्वर व बाराही देवी सहित 33 कोटि देवी – देवताओं का आवाहन कर तीन दिवसीय सरलीकरण यज्ञ का विधिवत शुभारंभ किया गया! सरलीकरण यज्ञ के शुभारंभ अवसर कई देवी – देवता नर रूप में अवतरित हुए तथा विद्वान आचार्यों व ग्रामीणों को तीन दिवसीय सरलीकरण यज्ञ के निर्विघ्न सम्पन्न होने का आशीर्वाद दिया।

तीन दिवसीय सरलीकरण यज्ञ में विद्वान आचार्यों की वेद ऋचाओं, महिलाओं के धार्मिक भजनों , सैकड़ो भक्तों के बम – बम भोले के उद्घोषों व स्थानीय वाद्य यंत्रों की मधुर धुनों से चुन्नी गाँव का वातावरण भक्ति बना हुआ है! सरलीकरण यज्ञ के शुभारंभ अवसर पर सैकड़ों शिव भक्तों ने शामिल होकर विश्व समृद्धि व क्षेत्र के खुशहाली की कामना की। सरलीकरण यज्ञ के शुभारंभ अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए ग्रामीणों के प्रयासों की भूरी – भूरी प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों के आयोजन से क्षेत्र में खुशहाली के साथ ग्रामीणों में आपसी सौहार्द बना रहता है! सामाजिक कार्यकर्ता बचन सिंह रावत ने बताया कि सभी ग्रामीणों के अथक प्रयासों से शिव मन्दिर का निर्माण कार्य पूरा हुआ है! केदार सभा राजकुमार तिवारी ने बताया कि तीन दिवसीय सरलीकरण यज्ञ व शिव लिंग स्थापना में क्षेत्रवासी पूर्ण योगदान दे रहे है। इस अवसर पर महिला मंगल दल अध्यक्ष प्रमिला रावत, रमेश नौटियाल,वर्मानन्द तिवारी, शिव प्रकाश तिवारी, पूर्व प्रधान अंजना रावत, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद रावत, बीरेन्द्र रावत, इन्द्र सिंह बर्त्वाल, अक्षय पुष्वाण, प्रकाश शुक्ला, अनूप तिवारी, अजय शुक्ला, अरविन्द शुक्ला, प्रेम सिंह रावत, धर्मेन्द्र तिवारी, कर्मवीर बर्त्वाल सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

Next Post

जोशीमठ : बदरीनाथ नेशनल हाईवे बलदोडा के समीप चट्टान टूटने से अवरूद्ध, खोलने के प्रयास जारी 

संजय कुंवर  जोशीमठ : बदरीनाथ नेशनल हाईवे बलदोडा के समीप चट्टान  टूटने से बाधित, खोलने के प्रयास जारी। पहाड़ों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश मुसीबत का सबब बनी हुई है। जोशीमठ बदरीनाथ अलक नन्दा घाटी क्षेत्र में देर रात से हो रही बारिश के चलते विष्णु प्रयाग/बदरीनाथ मार्ग पर […]

You May Like