लक्ष्मण नेगी
ऊखीमठ : प्रकृति की सुरम्य वादियों व आकाशकामिनी नदी के किनारे बसे करोखी गाँव के दुर्गा नगर ( रोडू ) में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ का पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न हो गया है।p
सात दिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ के समापन अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर पुण्य अर्जित किया। 30 सितम्बर से शुरू हुए सात दिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ के आयोजन से दुर्गा नगर सहित तुंगनाथ घाटी का वातावरण भक्तिमय बना रहा। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भटट् के पैतृक गांव करोखी दुर्गा नगर में स्व0 कस्तूरी देवी, वैद्य स्व0 चैत राम भटट्, स्व0 सरस्वती देवी, स्व0 रामेश्वर प्रसाद भटट् की पुण्य स्मृति में परिजनों द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ के समापन अवसर पर शनिवार को विद्वान आचार्यों ने ब्रह्म बेला पर पंचाग पूजन के तहत अनेक पूजाएं सम्पन्न कर तैतीस कोटि देवी – देवताओं, तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ सहित पितर देवों का आवाहन कर आरती उतारी।
ठीक 11 बजे विद्वान आचार्यों व परिजनों द्वारा परम्परानुसार पितरों को तर्पण अर्पित किये गये। सात दिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ के समापन अवसर पर कथावाचक डा0 रमेश चन्द्र मैठाणी ने भगवान श्रीकृष्ण व सुदामा की मित्रता का विस्तृत वर्णन किया। उन्होंने कहा कि भगवान भावनाओं के वशीभूत होते हैं तथा मनुष्य को भावनाओं के अनुरूप फल की प्राप्ति होती है।
कथावाचक डा0 रमेश चन्द्र मैठाणी ने कहा कि श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ के आयोजन से मनुष्य सदगति व सतमार्ग को प्राप्त करता है! सात दिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ के समापन अवसर पर विद्वान आचार्यों ने हवन कुंड में अनेक प्रकार की पूजार्थ सामाग्रियों की आहूतियां डालकर पितरों के मोक्ष व जगत कल्याण की कामना की! सात दिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भटट्, केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत, रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आशा नौटियाल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रीता पुष्वाण, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी, देवानन्द गैरोला, सन्दीप बेजवाल सहित विभिन्न जनपदों व गांवों के जनप्रतिनिधियों व कई सैकड़ों ग्रामीणों ने दुर्गा नगर पहुंचकर कथा श्रवण कर मनौती मांगी! सात दिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ के समापन अवसर पर आचार्य दिनेश चन्द्र मैठाणी,सुरेन्द्र प्रसाद मैठाणी, अखिलेश चन्द्र मैठाणी, गुंजन प्रसाद भटट्, रमेश चन्द्र डिमरी , गुणानन्द भटट् , अंकित केमनी, भानु सेमवाल, सचिदानंद भटट्, जीवन निर्माण एजूकेशन सोसाइटी गुप्तकाशी चैयरमेन लखपत राणा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संगीता नेगी, जय सिंह नेगी, पूर्व चीफ फार्मसस्टि विशाम्बर दत्त भटट्, देवी प्रसाद भटट्, मोहन प्रसाद भटट्, उतिमानन्द भटट्, राजेन्द्र प्रसाद भटट्, मित्रानन्द भटट् मगनानन्द भटट्, सदानन्द भटट्, विष्णुदत्त नौटियाल, दीपक भटट्, गंगाधर भटट् , आशीष भटट्, खीमानन्द भटट्, अभिनव भटट्, अमित भटट् , योगेश पन्त, मायाराम कोठारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य उषा भटट्,शान्ता देवी, सीता देवी, छात्र संघ अध्यक्ष गौरव भटट् ,पूनम नौटियाल, प्रधान कुवर सिंह बजवाल, पीकीं देवी, रितिक पन्त , आलोक पन्त, अमित भटट्, अभिनव भटट्, मंजुल भटट् , जय कृष्ण सेमवाल, मिलन रावत, चैन सिंह रावत, आयुष हटवाल, अमित ठाकुर, निवास चमोला, रोहित चौहान, व्रिकान्त चौधरी, अनिकेत राणा, स्नेहाशीष नेगी, खुशी, शैलजा, पवन,अंकुश सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।