ऊखीमठ: द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले, सैकड़ों भक्तों ने किए बाबा के दर्शन

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी की रिपोर्ट

ऊखीमठ : पंच केदारों में द्वितीय केदार के नाम से विश्व विख्यात व सुरम्य मखमली बुग्यालों के मध्य बसे भगवान मद्महेश्वर के कपाट वेद ऋचाओं व मंत्रोच्चारण व सैकड़ों भक्तों की मौजूदगी में शुभ लगनानुसार ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये गये हैं। कपाट खुलने के पावन अवसर पर सैकड़ों भक्तों ने पूजा – अर्चना व जलाभिषेक कर विश्व शान्ति व समृद्धि की कामना की। कपाट खुलने के पावन अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के भक्तों द्वारा पहली बार भगवान मद्महेश्वर के पावन धाम को तीन कुन्तल फूलों से सजाया था। भगवान मद्महेश्वर के कपाट खुलते ही यात्रा पड़ावों पर रौनक लौटने लगी है! सोमवार को ब्रह्म बेला पर गौण्डार गाँव में मद्महेश्वर धाम के प्रधान पुजारी बागेश लिंग ने पंचाग पूजन के तहत अनेक पूजाएं सम्पन्न कर भगवान मद्महेश्वर सहित तैतीस कोटी देवी – देवताओं का आवाहन किया! ठीक 6 प्रातः बजे भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली का भव्य श्रृंगार कर आरती उतारी तथा भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली गौण्डार गाँव से कैलाश के लिए रवाना हुई। भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के कैलाश रवाना होने पर गौण्डार सहित विभिन्न गांवों के भक्तों ने पुष्प, अक्षत्रों से अगुवाई की तथा लाल – पीले वस्त्र अर्पित कर मनौती मांगी। भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली ने विभिन्न यात्रा पड़ावों पर भक्तों को आशीर्वाद देते ठीक 10:15 बजे देव दर्शनी पहुंचकर विश्राम किया तथा 11: 10 बजे मद्महेश्वर धाम के भण्डारी मदन सिंह पंवार, विशाम्बर पंवार ने धाम से शंख ध्वनि देकर डोली का धाम आने का नियन्त्रण दिया तो डोली के साथ चल रहे भक्तों ने शंख ध्वनि देकर नियन्त्रण को स्वीकार किया तथा डोली धाम के लिए रवाना हुई। भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली ने मुख्य मन्दिर की तीन परिक्रमा कर सहायक मन्दिरों मे शीश नवाया तथा ठीक 11: 15 बजे भगवान मद्महेश्वर के कपाट वेद ऋचाओं व मंत्रोच्चारण के साथ ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये गये। कपाट खुलने के बाद पण्डित वेद प्रकाश जमलोकी ने परम्परानुसार शुद्धिकरण यज्ञ किया तथा चार सौ से अधिक भक्तों ने भगवान मदमहेश्वर के स्वयंभू लिंग पर जलाभिषेक कर विश्व शान्ति व समृद्धि की कामना की। कपाट खुलने के पावन अवसर पर भूपेंद्र पंवार की पहल पर गौण्डार गाँव के हक – हकूकधारियों व विभिन्न क्षेत्रों के भक्तों द्वारा मद्महेश्वर धाम को तीन कुन्तल गेंदे के फूलों से सजाया गया तथा लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता मनोज कुमार भट्ट की पहल लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। मद्महेश्वर धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहली बार स्वास्थ्य ईकाई खोलकर तीन अधिकारियों, कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इस मौके पर डोली प्रभारी दीपक पंवार , दिवारा यात्रा प्रभारी राकेश नेगी ,प्रधान बीर सिंह पंवार, पूर्व प्रधान भगत सिंह पंवार, शिव सिंह रावत, मृत्युंजय हिरेमठ, मनोज पटवाल, रवीन्द्र रावत, व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भटट्,सुशील बहुगुणा, नीरज नेगी, सतीश गजवाण, बलवीर पंवार,नारायण दत्त जुयाल, नरेन्द्र कुमार,शिवानन्द पंवार, अनिल जिरवाण, अजय भटट्, रघुवीर बर्तवाल, सुरेन्द्र बिष्ट, चन्द्र मोहन सेमवाल, प्रवीण सेमवाल, भूपेंद्र बिष्ट, दिनेश तिवारी, रवि भट्ट, विजय पंवार, शुभम कुकरेती, हिम्मत सिंह रावत वन दरोगा कुलदीप नेगी, राजस्व उप निरीक्षण दिवाकर डिमरी,आशीष रावत, सुमित जोशी,अनील कुमार सहित देश – विदेश के सैकड़ों श्रद्धालु व हक – हकूकधारी मौजूद रहे।

Next Post

बदरीनाथ : इंडिया टुडे ग्रुप की वाईस चेयरपर्सन कली पुरी ने किए बदरी- केदार के दर्शन 

इंडिया टुडे ग्रुप की वाईस चेयरपर्सन कली पुरी ने किए बदरी- केदार के दर्शन संजय कुंवर बदरीनाथ इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने आज श्री केदारनाथ एवं‌ श्री बदरीनाथ धाम की यात्रा कर पूजा – अर्चना की। उनके साथ इंडिया टुडे व आज तक के न्यूज डायरेक्टर […]

You May Like