ऊखीमठ : रूद्रप्रयाग – चोपता – पोखरी मोटर मार्ग पांचवें दिन भी यातायात के लिए नहीं खुला, लोगों में आक्रोश

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : रूद्रप्रयाग – चोपता – पोखरी मोटर मार्ग पर पांचवें दिन भी यातायात बाधित रहा। लोक निर्माण विभाग द्वारा यातायात बहाल करने के प्रयास तो किये जा रहे हैं मगर मलवे के साथ भारी बोल्डरों के जेसीबी मशीन में गिरने का भय होने से मलवा व बडे़ बोल्डरों को हटाने में बाधा पहुंच रही है साथ ही कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से पत्थरों की अवैध सप्लाई करने से भी यातायात सुचारू करने में बाधा पहुंच रही है। बता दे कि विगत पांच दिन पूर्व रविवार को तल्ला नागपुर क्षेत्र में मूसलाधार बारिश होने से लोक निर्माण विभाग के रुद्रप्रयाग – चोपता – पोखरी मोटर मार्ग पर बजूण बैण्ड के निकट भारी मलवा तथा बोल्डरो के आने से यातायात बाधित हो गया था! मोटर मार्ग पर यातायात बाधित होने से खडपतियाखाल, घिमतोली व दशज्यूला क्षेत्र के दर्जनों गांवों के कई सैकड़ों ग्रामीणों को पैदल चलकर चोपता सम्पर्क करना पड़ रहा है। मोटर मार्ग पर यातायात बाधित होने से कार्तिक स्वामी तीर्थ सहित तल्ला नागपुर क्षेत्र का तीर्थाटन, पर्यटन व्यवसाय खासा प्रभावित हो गया है तथा पोखरी व हापला घाटी के दर्जनों मालवाहक वाहन बजूण बैण्ड में फसे हुए हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा मोटर मार्ग से मलवा हटाने के प्रयास तो किये जा रहे मगर मलवे के साथ भारी बोल्डरों के गिरने से यातायात बहाल करने में बाधा पहुंच रही है साथ ही कुछ लोगों द्वारा मलवे में आये भारी बोल्डरों की अवैध रूप से सप्लाई करने के कारण भी मलवा व बोल्डरों को हटाने में बाधा पहुंच रही है! पूर्व प्रधान महेन्द्र नेगी ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा लगातार यातायात बहाल के प्रयास तो किये जा रहे हैं मगर कुछ लोगों द्वारा मलवे के साथ आये भारी बोल्डरों से निकलने वाले पत्थरों की अवैध सप्लाई करने से यातायात बहाल करने में बाधा पहुंच रही है। उन्होंने बताया कि यदि समय रहते मोटर मार्ग पर यातायात बहाल नही किया गया तो क्षेत्र का तीर्थाटन, पर्यटन व्यवसाय खासा प्रभावित होने के साथ कई क्षेत्रों में खाघान्न व रसोई गैस का संकट गहरा सकता है! वही दूसरी ओर लोक निर्माण विभाग रूद्रप्रयाग के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि मलवे के साथ भारी बोल्डरों के आने से मलवा हटाने में भारी परेशानी हो रही है तथा विभाग द्वारा शीघ्र यातायात बहाल करने के प्रयास लगातार किये जा रहे हैं।

Next Post

चमोली : पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने संभाली जनपद की कमान

चमोली  : जिले की नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव द्वारा पुलिस कार्यालय में गार्ड सलामी लेने के पश्चात पुलिस अधीक्षक चमोली का कार्यभार ग्रहण किया।पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव वर्ष 2019 बैच की आइपीएस अधिकारी है।तथा इससे पूर्व एसपी क्राइम/ट्रैफिक हरिद्वार के पद पर नियुक्त रह चुकी हैं। पुलिस […]

You May Like