जोशीमठ : आईटीबीपी ने बड़ागांव में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

Team PahadRaftar

आईटीबीपी प्रथम वाहिनी सुनील द्वारा बड़ागांव में नि:शुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया 

संजय कुंवर

जोशीमठ : भारत तिब्बत सीमा पुलिस की पहली बटालियन सुनील द्वारा सीमांत प्रखंड जोशीमठ के बड़ागांव में एक दिवसीय निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच के अलावा दवाई वितरण भी की गई है। प्रथम वाहिनी आईटीबीपी के कुशल मेडिकल स्टाफ और चिकित्सा अधिकारियों के मार्ग दर्शन में बड़ागांव के सैकड़ों ग्रामीणों आज इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया है।

बता दें की आईटीबीपी द्वारा वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत एक माह में तीन गांवों में तीन दिन इस तरह का मेडिकल कैम्प लगाकर सीमांत के ग्रामीणों को स्वास्थ्य शिविर के जरिए मदद की जाती है, ग्रामीणों ने आईटीबीपी के इस सामाजिक दायित्व के निर्वाहन के लिए काफी प्रशंसा भी की है।

Next Post

चमोली : आरटीआई पर दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न

चमोली में आरटीआई पर दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न  चमोली : जनपद चमोली में सूचना अधिकार अधिनियम और नियमावली पर दो दिवसीय जनपद स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला बुधवार को संपन्न हुई। प्रशिक्षण के दौरान अपीलीय अधिकारियों, लोक सूचना अधिकारी एवं सहायक लोक सूचना अधिकारियों को सूचना अधिकार अधिनियम-2005, नियमावली-2013 और आरटीआई के […]

You May Like