लक्ष्मण नेगी
ऊखीमठ : राजकीय इण्टर कालेज मनसूना का प्राथमिक विद्यालय गिरीया में आयोजित का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया है। सात दिवसीय शिविर में स्वयं सेवियों द्वारा गिरीया गाँव के विभिन्न तोकों में अनेक प्रकार के जन जागरुकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
सात दिवसीय सेवा योजना शिविर में 33 छात्राएं व 23 छात्र शामिल थे। सेवा योजना शिविर के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए प्रधान गिरीया प्रताप सिंह राणा ने कहा कि सात दिवसीय शिविर में स्वयं सेवियों द्वारा ग्रामीणों को जो जानकारी दी गयी उससे ग्रामीणों में नव ऊर्जा का संचार हुआ है। पूर्व कनिष्ठ प्रमुख नर्मदा देवी पंवार ने कहा कि इस प्रकार से शिविरों के गावों में आयोजित होने से ग्रामीणों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। व्यापार संघ अध्यक्ष मनसूना अवतार सिंह राणा ने कहा इस प्रकार के शिविरों में प्रतिभाग करने से नौनिहालों में समाज के प्रति जागृति उत्पन्न होती है। पीटीए कोषाध्यक्ष मुकेश सेमवाल ने कहा कि सात दिवसीय शिविर में आयोजित हुए कार्यक्रम हमेशा ग्रामीणों के मानस पटल पर छाये रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व प्रधान मदन बर्त्वाल ने की। कार्यक्रम अधिकारी प्रताप सिंह धर्म्वाण ने बताया कि सात दिवसीय सेवा योजना शिविरों में स्वयं सेवियों द्वारा गिरीया गाँव के विभिन्न के विभिन्न तोकों में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान, ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक करना, जल संरक्षण, स्पर्श गंगा अभियान, दहेज प्रथा, बाल विवाह सहित अनेक जन जागरुक अभियान चलाकर ग्रामीणों को समाज में फैल रही कुरीतियों एवं कुप्रथाओं के प्रति जागरूक किया गया तथा गिरीजेश्वर महादेव मन्दिर परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। शिविर के समापन अवसर पर ग्राम पंचायत गिरीया द्वारा कार्यक्रम अधिकारी व स्वयं सेवियों को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर महिला मंगल दल अध्यक्ष प्रर्मिला देवी, कोषाध्यक्ष नीमा थपलियाल, कुवर सिंह नेगी, श्रीमती गंगा कठैत, राय सिंह रावत, यशवन्त सिंह नेगी, जसवन्त बिष्ट, आनन्द सिंह बजवाल, नीमा थपलियाल, प्रदीप थपलियाल, हीरा सिंह रावत सर्वेश्वरी देवी ,रजनी देवी, दर्शनी देवी, जगत सिंह बर्त्वाल सुनील राणा सहित गिरीया गाँव के सैकड़ों ग्रामीण व स्वयंसेवी मौजूद रहे।