ऊखीमठ : मोहनखाल – कानतोली – चोपता मोटर मार्ग को लेकर ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन सातवें दिन भी जारी, जनप्रतिनिधियों का मिल रहा समर्थन

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : मोहनखाल – कानतोली – चोपता – तुंगनाथ मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर जनपद चमोली व रुद्रप्रयाग के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों का क्रमिक धरना मोहनखाल में सातवें दिन भी जारी रहा। जनपद चमोली के पोखरी से लेकर जनपद रुद्रप्रयाग के क्यूजा घाटी के अलावा विभिन्न गांवों के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतिदिन क्रमिक धरने को अपना समर्थन दिया जा रहा है।

मंगलवार को संघर्ष समिति के पदाधिकारियों का एक शिष्टमंडल अगस्तमुनि पहुंच कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शीघ्र मोटर मार्ग निर्माण की मांग करेगा। मोहनखाल – कानतोली – चोपता – तुंगनाथ मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर मोहनखाल में चल रहे क्रमिक धरने के सातवें दिन वक्ताओं ने कहा कि इस मोटर मार्ग का आधा निर्माण कार्य 70 के दशक में किया गया था तथा क्षेत्रीय जनता तभी से मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पूरा करने की मांग करती आ रही है। वक्ताओं ने कहा कि मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पूरा होने से जनपद चमोली व रूद्रप्रयाग के लगभग 324 में स्थानीय पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा तथा युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होगें। वक्ताओं ने कहा कि मोटर मार्ग का निर्माण होने से तीर्थ यात्री, तुंगनाथ , स्वामीनाथ, नागनाथ, बामनाथ सहित अनेक तीर्थ स्थलों की धार्मिक महत्ता से रूबरू होगे तथा मोहनखाल, चन्द्रनगर, भणज, कणसिली, क्यूजा, कण्डारा, कनकचौरी, घिमतोली, खडपतियाखाल, चोपता, दुर्गाधार, मयकोटी , सतेराखाल, पोखरी भिकोना, चांदनी खाल, जौरासी, हापला, त्रिशुला सहित दर्जनों खूबसूरत हिल स्टेशनों को पर्यटन मानचित्र पर विशिष्ट पहचान मिलेगी। वक्ताओं ने कहा कि मोटर मार्ग निर्माण होने से चोपता – मोहनखाल के भूभाग में फैले पर्यटक स्थलों का चहुंमुखी विकास होगा तथा इस भू-भाग में आवागमन करने वाले पर्यटन, सैलानी व प्रकृति प्रेमी यहां के आंचल में फैली प्राकृतिक छटा से रूबरू होगे तथा क्षेत्र के अन्य पैदल ट्रैक विकसित होगे। इस मौके पर संघर्ष समिति सलाहकार आनन्द सिंह राणा, अध्यक्ष राकेश नेगी, उपाध्यक्ष दीपक थपलियाल, सचिव वासुदेव नेगी, सह सचिव धर्मेन्द्र बिष्ट, कोषाध्यक्ष महेन्द्र बिष्ट, रवीन्द्र थपलियाल, अमर सिंह रावत, प्रदीप चौहान रंजना रावत, सुन्दरी देवी, बृजमोहन बिष्ट, बीरेन्द्र राणा, कृपाल सिंह बिष्ट, अनिल सिंह पुष्कर सिंह नेगी विजय प्रसाद थपलियाल, जीतपाल सिंह विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।

Next Post

ऊखीमठ : पूर्व विधायक स्वर्गीय शैलारानी रावत की पुत्री ऐश्वर्या रावत ने विभिन्न गांवों का भ्रमण कर जनता का लिया आशीर्वाद, किया वृक्षारोपण

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : केदारनाथ विधानसभा की पूर्व विधायक स्वर्गीय शैलारानी रावत की पुत्री ऐश्वर्या रावत ने ग्राम पंचायत घिमतोली के ग्वास गाँव में वृक्षारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उनके आगमन पर महिलाओं ने उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। ऐश्वर्या रावत ने तल्ला नागपुर व […]

You May Like