ऊखीमठ : सिद्धपीठ कालीमठ में शारदीय नवरात्र को लेकर तैयारियां शुरू

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ : सिद्धपीठ कालीमठ में आगामी 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्रों की सभी तैयारियां शुरू कर दी गयी है। विभिन्न क्षेत्रों के दानियों, तीर्थ पुरोहित समाज व मन्दिर समिति के सहयोग से भगवती काली की तपस्थली सिद्धपीठ कालीमठ को अनेक प्रजाति के पुष्पों से सजाने की तैयारियां शुरू कर दी गयी है तथा भगवती काली के मुख्य मन्दिर सहित सहायक मन्दिरों को भव्य रूप दिया जा रहा है।

जानकारी देते हुए प्रबन्धक प्रकाश पुरोहित ने बताया कि आगामी 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले शरादीय नवरात्रों की सभी तैयारियां शुरू कर दी गयी है तथा सिद्धपीठ कालीमठ को विभिन्न क्षेत्रों के दानियों व मन्दिर समिति के सहयोग से अनेक प्रकार के पुष्पों से सजाने की तैयारियां शुरू कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि प्रति वर्ष चैत्र व शरादीय नवरात्रों में सिद्धपीठ कालीमठ में भक्तों का तांता लगा रहता है इसलिए इन दिनों सिद्धपीठ कालीमठ मन्दिर परिसर को विशेष रूप से सजाने की तैयारियां शुरू कर दी गयी है। मठापति अब्बल सिंह राणा ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों के श्रद्धालुओं व मन्दिर समिति के सहयोग से सिद्धपीठ कालीमठ को भव्य रूप देने की सभी तैयारियां शुरू कर दी गयी है तथा 14 अक्टूबर तक सिद्धपीठ कालीमठ को भव्य रूप देने की सभी तैयारियां पूरी कर ली जायेगी! वेदपाठी रमेश चन्द्र भट्ट ने बताया कि सिद्धपीठ कालीमठ सरस्वती नदी के किनारे विराजमान है। स्कन्द पुराण के केदार खण्ड के अध्याय 82 के श्लोक संख्या 1 से लेकर 33 तक सिद्धपीठ कालीमठ महात्म्य का विस्तृत से वर्णन किया गया है! उन्होंने बताया कि काली क्षेत्र पुण्यदायक, पवित्र, आयु बढा़ने वाला, दिव्य एवं मनोहर है। उन्होंने बताया कि इस तीर्थ में भगवती दुर्गा ने काली रूप धारण कर रक्तबीज दैत्य का वध किया था। पण्डित दिनेश प्रसाद गौड़ ने बताया कि जो मनुष्य काम, क्रोध, लोभ, मोह, अंहकार का त्याग कर भगवती काली के श्रीचरणों में अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करता है उसके सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं तथा वह मनुष्य सांसारिक सुखों को भोगकर अन्त में मोक्ष को प्राप्त होता है।

Next Post

प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी ने किए बदरीविशाल के दर्शन, पांच करोड़ का दिया दान

बदरीनाथ : प्रसिद्ध उद्योगपति रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रमुख मुकेश अंबानी ने आज बदरीनाथ धाम के दर्शन कर मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की। उन्होंने श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) को पांच करोड़ रूपए की धनराशि दी। उन्होंने चेक के माध्यम से यह धनराशि बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र […]

You May Like