लक्ष्मण नेगी
ऊखीमठ : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पर्यटक स्थल देवरिया ताल में लगने वाले एक दिवसीय मेले को भव्य रूप देने की सभी तैयारियां शुरू कर दी गयी है। देवरिया ताल मेले में भगवान श्रीकृष्ण की झाकियां सहित संस्कृति विभाग व स्थानीय कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। मेले को भव्य रूप देने के लिए मेला समिति द्वारा सारी, ऊखीमठ व मनसूना उप समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी गयी है तथा इस बार मेले में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व जनपद के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा को निमंत्रण देने पर विचार किया जा रहा है। देवरिया ताल विकास महोत्सव समिति के अध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी की अध्यक्षता में ऊखीमठ में आयोजित बैठक में उप समिति का गठन करते हुए त्रिदिवसीय मद्महेश्वर मेला सचिव प्रकाश रावत को संयोजक व पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद रावत तथा प्रमोद त्रिवेदी को सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गयी है। बैठक में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पर्यटक स्थल देवरिया ताल में लगने वाले एक दिवसीय मेले को भव्य रूप देने सहित अनेक प्रस्ताव पारित किये गये। बैठक में यह पर निर्णय लिया गया है विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सारी, ऊखीमठ व मनसूना से भगवान श्रीकृष्ण की झांकियों को भव्य रूप दिया जायेगा तथा निर्धारित समय पर तीनों झाकियां पर्यटक स्थल देवरिया ताल पहुंचकर मेले में शामिल होगी। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पर्यटक स्थल देवरिया ताल में लगने वाले मेले को भव्य रूप देने के लिए सामूहिक पहल होनी चाहिए तथा मेले के सफल संचालन के लिए सभी उप समितियों को समर्पण भावना से कार्य करना होगा। मेला समिति अध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि सारी उप समिति का गठन करते हुए मुरली सिंह नेगी संयोजक व कुंवर सिंह बजवाल को सह संयोजक की जिम्मेदारी सौपी गयी है तथा मनसूना उप समिति का गठन करते हुए फगण सिंह पंवार को संयोजक व राकेश सिंह धिरवाण को सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गयी थी। बैठक में मेला सचिव योगेन्द्र नेगी, प्रधान गुड्डी राणा, व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भटट् सभासद रवीन्द्र रावत, कैलाश पुष्वाण, महिला मंगल दल अध्यक्ष पठाली आशा त्रिवेदी मौजूद रहे।