लक्ष्मण नेगी
उखीमठ : विगत पांच वर्षों से विभिन्न सरोकारों से जुड़ी उपहार समिति के सहयोग से पूनम देवी के जीवन व्यापन हेतु नया आशियाना मिल गया है। विधि विधान से गृह प्रवेश होने के बाद पूनम देवी अपने परिवार के साथ नए घर में प्रवेश कर चुकी है। पूनम देवी भावुक हो उठी तथा उपहार समिति का आजीवन आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उपहार समिति की बदौलत मुझे आज नए आशियाने में भविष्य के सपने संजोने की उम्मीदें मिली।
बता दें कि, विकास खंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत कमसाल सेमार तोक निवासी पूनम देवी के पति धर्मेंद्र सिंह आठ वर्ष पूर्व केंसर की बीमारी से ग्रस्त हो गए थे, तथा लंबा इलाज चलने के बाद वे इस दुनिया से विदा हो गए थे। धर्मेंद्र की मृत्यु के बाद पूनम देवी की हालत दिन प्रतिदिन नाजुक होती चली गई। उन्हें सिर छिपाने के लिए दर दर भटकना पड़ा। परिणाम स्वरूप उन्हें पूर्वजों के खण्डहर पड़े मकान में जीवन यापन के लिए विवश होना पड़ा। पूनम देवी की व्यथा जब केदारघाटी की सामाजिक संस्था उपहार समिति के पदाधिकारियों को मालूम पड़ी तो, उन्होंने पूनम देवी को नया आशियाना देने की पहल शुरू की। समिति ने पूनम देवी को मकान बनाने के लिए उत्साहित किया।
उपहार समिति के सहयोग से बुधवार को पूनम देवी के नए आशियाने का विधि विधान के साथ गृह प्रवेश होने के बाद पूनम देवी ने जब अपने पुत्र अनंत व पुत्री आँचल के साथ नए घर मे प्रवेश किया तो पूनम देवी इस खुशी का इजहार करते हुए भावुक हुई। तथा कहा कि पूर्वजों व उपहार समिति की बदौलत मेरी जिंदगी में पति के देहांत के बाद आज खुशियां लौटी हैं। उन्होंने बताया कि मकान के निर्माण में उपहार समिति के साथ ही सूक्ष्म धनराशि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी मिली है। बताया कि एक लाख तीस हजार रुपए प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण तथा उन्नीस हजार तीन सौ अस्सी रुपये मनरेगा के तहत सरकारी अंश दान मिला है। तथा शेष सम्पूर्ण कार्य मकान के निर्माण में उपहार समिति ने खर्च किया है। ग्रामीण पुष्कर सिंह राणा ने बताया कि पूनम के पति धर्मेन्द्र की मृत्यु के बाद पूनम की हालत नाजुक हो गई थीं। उपहार समिति की बदौलत पूनम को नया आशियाना मिला है। उपहार समिति अध्यक्ष विपिन सेमवाल ने बताया कि समिति विगत पांच वर्षों से गरीब असहाय व जरूरतमंद ग्रामीणों की सहायता कर रही है। तथा समिति द्वारा आज तक 45 जरूरतमंद कन्याओं के हाथ पीले करने में सहयोग किया गया है। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा नाला, बड़ेत ,भैंसारी ,रॉउलेक व कमसाल में 5 जरूरत महिलाओं के मकान निर्माण में यथा सम्भव सहयोग किया गया है। तथा भविष्य में भी समिति के प्रयास जारी रहेंगे।