ऊखीमठ : जाम के झाम से जनता परेशान, आखिर कब होगा समाधान?

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : ऊखीमठ मुख्य बाजार में घंटों जाम लगना आम बात हो गयी है। मुख्य बाजार में घंटों जाम लगने से यातायात का जिम्मा संभाले पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गयी है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि पुलिस प्रशासन द्वारा बाजार की यातायात व्यवस्था होमगार्ड व पीआएडी के हवाले छोड़ने से आये दिन यातायात व्यवस्था चरमराने लगी है। बाजार में घंटों जाम लगने का मुख्य कारण सब्जी की सप्लाई करने वाले बडे़ ट्रक व प्रसाद योजना के तहत बनी पार्किंग संचालन न होना माना जा रहा है। मुख्य बाजार में जाम का आलम यह है कि कई बार तहसील प्रशासन के उच्चाधिकारी भी घंटों जाम में फसने के कारण जिला मुख्यालय में आयोजित जिला स्तरीय बैठकों में उन्हें घंटों विलम्ब से पहुंचना पड़ता है। पुलिस प्रशासन, जीप टैक्सी यूनियन व व्यापारियों की संयुक्त बैठक में हमेशा जाम का मुद्दा प्रमुखता से छाया रहता है मगर लम्बा अर्सा व्यतीत होने के बाद भी शहरवासियों को जाम से निजात नहीं मिल पायी है। तहसील प्रशासन के सहयोग से फिलहाल निजी भूमि पर अस्थायी पार्किंग का निर्माण करने की कवायद शुरू तो कर दी गयी है तथा भविष्य में यह अस्थायी पार्किंग बनने से शहर वासियों को घंटों लगने वाले जाम से कितनी निजात मिलती है यह तो भविष्य के गर्भ में है मगर वर्तमान समय में मुख्य बाजार में घंटों जाम लगने से पैदल चलने वाले राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करने के साथ ही व्यापारियों का व्यापार खासा प्रभावित हो रहा है। व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भटट् का कहना है कि मुख्य बाजार में घंटों जाम लगना नगर पंचायत की उदासीनता को दर्शाता है क्योंकि प्रसाद योजना के तहत बनी पार्किंग का संचालन आज तक नहीं है। नगर पंचायत द्वारा पार्किंग के लिए टेंडर आमन्त्रित किये तो गयें थे मगर पार्किंग के टेन्डर भारी होने के कारण कोई भी व्यक्ति पार्किंग के टेन्डर लेने के लिए राजी नहीं हैं। उनका कहना है कि पुलिस थाने में स्टाफ की भारी कमी होने के कारण बाजार की यातायात व्यवस्था होमगार्ड व पीआरडी के भरोसे संचालित हो रही है इसलिए कई बार पुलिस अधीक्षक से पुलिस थाने में स्वीकृत सभी पदों के सापेक्ष में भरपाई की मांग की गयी थी। प्रभारी निरीक्षक सुरेश चन्द्र बलूनी का कहना है कि तहसील प्रशासन व जीप टैक्सी यूनियन के सहयोग से निजी भूमि पर अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। अस्थायी पार्किंग का निर्माण होने के बाद बाजार में लगने वाले जाम से निजात मिल सकती है।

Next Post

मां नंदा स्वनूल को बुलावा के लिए उर्गमघाटी की 19 छंतोलियां कैलास रवाना

उर्गमघाटी वासियों की धियाण नन्दा स्वनूल देवी को बुलाने भूमि क्षेत्रपाल कैलाश रवाना रघुबीर नेगी उर्गमघाटी उर्गम घाटी की लोक जात यात्रा आज भगवती नन्दा स्वनूल को बुलाने भूमि क्षेत्र पाल घंटाकर्ण के सानिध्य में मैनवाखाल के लिए 19 छतोलियांं रवाना हो गयी है जो रात्रि विश्राम वंशीनारायण के समीप […]

You May Like