ऊखीमठ : तुंगनाथ घाटी के उषाडा गांव में 32 वर्षों बाद पाण्डव लीला का विधिवत शुभारंभ

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ :  तुंगनाथ घाटी की सुरम्य वादियों तथा सीढीनुमा खेत – खलिहानों के मध्य बसे उषाडा गाँव में 32 वर्षों बाद आयोजित पाण्डव नृत्य में पाण्डव लीला का भी विधिवत शुभारंभ हो गया है। पाण्डव लीला के प्रथम दिन शिशुपाल वध लीला का मंचन किया गया जबकि पाण्डव लीला में बालिकाओं द्वारा भी अनेक धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जा रही है, वहीं पाण्डव नृत्य में प्रतिदिन विभिन्न गांवों के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं।

आगामी 6 दिसम्बर को दुर्योधन वध व पाण्डवों के अस्त्र – शस्त्र विसर्जित के साथ पाण्डव नृत्य का समापन होगा। पाण्डव लीला के शुभारंभ अवसर पर शिरकत करते हुए भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष / पूर्व विधायक श्रीमती आशा नौटियाल ने कहा कि पाण्डव नृत्य हमारी पौराणिक परम्परा है भविष्य में इस परम्परा को जीवित रखने की सामूहिक पहल होनी चाहिए।

पूर्व कनिष्ठ प्रमुख दर्शनी पंवार ने कहा कि पाण्डव नृत्य के आयोजन से क्षेत्र में खुशहाली बनी रहती है तथा ग्रामीणों में भाईचारा बढ़ता है। प्रधान कुवर सिंह बजवाल ने कहा कि सभी ग्रामीणों के अथक प्रयासों से 32 वर्षों बाद पाण्डव नृत्य व पाण्डव लीला का आयोजन किया जा रहा है। पाण्डव लीला में श्रीकृष्ण – देवेन्द्र सिंह, युधिष्ठिर – भरत सिंह, भीम – राजेश सिंह, अर्जुन – अर्जुन सिंह, नकुल – अनन्त सिंह, सहदेव – मोहित सिंह, वाल्मीकि – देवेन्द्र सिंह, कश्यप ऋषि – गजेन्द्र सिंह, ब्यास – प्रदीप सिंह, द्रोपती – रमेश सिंह, साथिकी – सतेन्द्र सिंह, दुर्योधन – बृजमोहन सिंह, दुशासन – अजीत सिंह, कर्ण – राहुल सिंह, शिशुपाल – मनवर के द्वारा विभिन्न पात्रों की भूमिका अदा की जा रही है जबकि यशपाल सिंह नेगी व लहरी के द्वारा संगीत पर साथ दिया जा रहा है! पाण्डव नृत्य कमेटी अध्यक्ष महावीर सिंह बजवाल ने बताया कि 3 दिसम्बर को गौण्डा कौथिग, 4 दिसम्बर को गंगा स्नान, 5 दिसम्बर को मोरू नारेण पूजा, हाथी कौथिग तथा 6 दिसम्बर को दुर्योधन वध व पाण्डवों के अस्त्र – शस्त्र विसर्जित के साथ पाण्डव नृत्य व लीला का समापन होगा! पाण्डव लीला कमेटी अध्यक्ष प्रदीप बजवाल ने बताया कि केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत, जिला पंचायत सदस्य रीना बिष्ट, प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत सहित, सारी, दिलमी, दैडा़, काण्डा सहित विभिन्न गांवों के ग्रामीण पाण्डव नृत्य में शामिल होकर पुण्य अर्जित कर चुके हैं। इस मौके पर रमेश नौटियाल, शिव सिंह पंवार, देखरेख समिति सरपंच राजेन्द्र सिंह बजवाल , वन पंचायत सरपंच देवेन्द्र बजवाल , कोषाध्यक्ष भरत सिंह बजवाल , महिला मंगल दल अध्यक्ष सुलोचना देवी, नव युवक मंगल दल अध्यक्ष बृज मोहन बजवाल, चन्द्र मोहन बजवाल, दिनेश बजवाल, जसवीर बजवाल, प्रतिपाल बजवाल, शिक्षाविद देवेन्द्र बजवाल सहित पाण्डव नृत्य / लीला कमेटी के पदाधिकारी / सदस्य विभिन्न गांवों के सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

Next Post

बदरीनाथ : कड़ाके की ठंड के बावजूद बदरीनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य में जुटे श्रमिक

कड़ाके की ठंड के बावजूद बदरीनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य तेजी से जारी। डीएम ने बदरीनाथ पहुंचकर पुनर्निर्माण कार्यों का लिया जायजा कार्यदाई संस्थाओं को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश संजय कुंवर  बदरीनाथ : बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने के बाद कड़ाके की […]

You May Like