ऊखीमठ : पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रशासक नियुक्त होने पर सीएम धामी का जताया आभार

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ :  ग्राम पंचायतों का कार्यकाल पूरा होने पर पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम प्रधानों को प्रशासक नियुक्त होने पर पंचायत प्रतिनिधियों व ग्राम पंचायत प्रशासकों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज का आभार व्यक्त किया इस बाबत पंचायत प्रशासकों ने विकासखंड के माध्यम से मुख्यमंत्री व पंचायतीराज मंत्री को धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित किया।

विकासखंड मुख्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज को भेजे धन्यवाद ज्ञापन का हवाला देते हुए ग्राम पंचायत प्रशासकों ने बताया कि पंचायतीराज विभाग द्वारा लोकत्रंत सबसे छोटी इकाई ग्राम पंचायत में निर्माण कार्यों व अन्य गतिविधियों के संचालन के लिए ग्राम प्रधानों को प्रशासक की ज़िम्मेदारी देने से ग्राम प्रधान का मान बढने के साथ ग्राम प्रधान पद गौरवान्वित हुआ है तथा ग्राम पंचायतों मे प्रशासक की जिम्मेदारी ग्राम प्रधानों को दिये जाने से ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को नई गति मिलेगी । प्रधान संगठन निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत ने कहा कि पंचायतीराज विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों के सर्वांगीण विकास के लिए जो जिम्मेदारी प्रशासक के तौर पर ग्राम प्रधानों को दी गयी है उनका निर्वहन त्याग व समर्पण की भावना से किया जायेगा । मुख्यमंत्री व पंचायतीराज मंत्री को भेजे धन्यवाद ज्ञापन मे योगेन्द्र नेगी,सरिता देवी,सरोज भट्ट, प्रेमलता पन्त,शान्ता रावत, हुक्म सिंह फर्स्वाण,विनीता देवी,देवेन्द्र पंवार, आशा सती,गोपाल सिंह, कंचन देवी,पूनम देवी,दिव्या देवी ,पुष्पा देवी,हर्षवर्धन सेमवाल, कुन्ती देवी सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रशासकों के हस्ताक्षर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चमोली : कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने पोखरी मेले में प्रतिभाग कर कवि चंद्रकुंवर बर्त्वाल को दी श्रद्वाजंलि

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने पोखरी मेले में प्रतिभाग करते हुए हिमवंत कवि चंद्रकुंवर बर्त्वाल को दी श्रद्वाजंलि देवभूमि की संस्कृति एवं परंपराओं को सहेज कर रखने और युवाओं को नशे से दूर रहने का किया आह्वान  पोखरी : कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बुधवार को पोखरी में आयोजित हिमवंत […]

You May Like