ऊखीमठ : ऊखीमठ – उनियाणा – रासी मोटर मार्ग पर ट्रकों की ओवर लोडिंग व तेज़ रफ़्तार हादसा को दे रहा न्यौता

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : ऊखीमठ – उनियाणा – रासी मोटर मार्ग पर जुगासू से ऊखीमठ के मध्य क्षमता से अधिक ट्रकों की आवाजाही होने तथा ट्रकों की रफ्तार ओवर स्पीड होने से यातायात व्यवस्था का जिम्मा संभाल परिवहन व स्थानीय पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गयी है। यदि समय रहते ओवर स्पीड ट्रकों की आवाजाही कर अंकुश नही लगा तो कभी भी बडे़ हादसे को आमंत्रण मिल सकती है। ओवर स्पीड व क्षमता से अधिक ट्रकों की आवाजाही होने से मनसूना क्षेत्र के व्यापारियों पर खासा असर देखने को मिल रहा है। धूप में ट्रकों की आवाजाही होती तो मनसूना के व्यापारियों के व्यापारिक प्रतिष्ठान धूल से भर जातें हैं तथा बारिश में ट्रकों की आवाजाही होती है तो दुकानें कीचड़ से लबालब हो जाती है। क्षमता से अधिक ट्रकों की आवाजाही होने से मोटर मार्ग के पुश्ते कई जगह धसने से मोटर मार्ग जानलेवा बना हुआ है।

बताते चले कि इन दिनों मधुगंगा पर सरकारी भूमि पर दो निजी खनन पट्टे संचालित हो रहें हैं। मधुगंगा पर राऊलैंक की सीमा से संचालित खनन पट्टे से जो ट्रक खनन की सामाग्री मंजिल तक ले जा रहे हैं उन ट्रकों का संचालन मानकों को धत्ता बताकर हो रहा है। ट्रकों की क्षमता यदि 40 कुन्तल है तो ट्रक बिना रोक – टोक के 65 से 70 कुन्तल तक बजंरी व बोल्डर ढो रहे हैं साथ ही ट्रकों की स्पीड इतनी अधिक है कि कोई भी दुपहिया वाहन या राहगीर ट्रकों की चपेट में आ सकता है। क्षमता से अधिक माल ढो रहे ट्रकों की आवाजाही होने से मनसूना के व्यापारियों का व्यापार खासा प्रभावित हो रहा है। व्यापार संघ अध्यक्ष मनसूना अवतार राणा ने बताया कि अपने क्षमता से अधिक माल ढो रहे ट्रकों की आवाजाही मनसूना क्षेत्र में होने से व्यापारियों को खासा नुकसान झेलना पड़ रहा है। क्योंकि धूप में ट्रकों की आवाजाही ओवर स्पीड से होने के कारण दुकान में रखा सामान धूल से खासा प्रभावित हो रहा है जबकि बारिश में ट्रकों की आवाजाही होने से सड़कों में बहता पानी दुकानों के अन्दर घूसने से दुकानें कीचड़ में तब्दील हो जाती है। व्यापार संघ महामंत्री धन सिंह ने बताया कि ओवर स्पीड से आवाजाही करने वाले ट्रकों के मामले में परिवहन, पुलिस व तहसील प्रशासन क्यों मौन है यह समझ से परे है। व्यापार संघ कोषाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने बताया कि मोटर मार्ग पर आवाजाही ट्रकों द्वारा क्षमता से अधिक माल किसकी सह पर ढोया जा रहा है यह जांच का विषय है क्योंकि की क्षमता से अधिक माल ढो रहे वाहनों की आवाजाही से कई स्थानों पर पुश्ते के ढहने से मोटर मार्ग जानलेवा बना हुआ है। व्यापार संघ सदस्य सुरेन्द्र सिंह राणा ने बताया कि ट्रकों की रफ्तार इतनी अधिक है कि कोई भी दुपहिया वाहन चालक या राहगीर ट्रकों की चपेट में आ सकता है। वही दूसरी ओर इस मामले में तहसील प्रशासन से सम्पर्क करना चाहा मगर सम्पर्क नहीं हो पाया।

Next Post

बदरीनाथ : महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज ने किए बदरीनाथ धाम के दर्शन

संजय कुंवर बदरीनाथ : भगवान बदरी विशाल के दर्शन को पहुंचे महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज। जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरी जी महाराज आज पूर्वाह्न भगवान बदरीविशाल के दर्शन को पहुंचे। हेलीपैड पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनकी अगवानी की तथा तुलसी […]

You May Like