ऊखीमठ : बदरीनाथ हाईवे पर निर्माणाधीन पुल निर्माण में टावर क्रेन से गिरने पर एक मजदूर की मौत, एक घायल

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ  :  जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि आज दिनांक 4/01/2025 को समय 8:49 pm को सूचना मिली की रुद्रप्रयाग पोखरी मोटर मार्ग से बदरीनाथ हाईवे को जोड़ने वाला निर्माणाधीन पुल पर कार्य कर रहे दो मजदूर टावर क्रेन ट्राली के टूटने के कारण दो मजदूर नीचे गिर गये हैं व 04 मजदूर पुल के उपरी गाडर में फंसे हुए हैं।
सूचना पर DDRF टीम को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया जिसमे एक व्यक्ति घटना स्थल पर ही मृत पाया गया अन्य व्यक्तियों का रेस्क्यू कर जिला अस्पताल पहुंचाया गया बाकी 04 फंसे व्यक्तियों को निकालने का कार्य गतिमान है उक्त निर्माणाधीन कार्य (भारतकन्ट्रक्सन कम्पनी द्वारा किया जा रहा था।

घायलों का विवरण –
नाम -प्रिश , उम्र -28वर्ष (हायर सेन्टर श्रीनगर)
निवासी -शाहरनपुर
नाम -वशिम ,उम्र -40 वर्ष
निवासी -शाहरनपुर(मृत ब्यक्ति)

Next Post

गौचर : बच्चे ही सिखाएंगे बच्चों को लेखन के गुर: सारस्वत

बच्चे ही सिखाएंगे बच्चों को लेखन के गुर: सारस्वत केएस असवाल  गौचर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर (चमोली) में पांच दिवसीय हस्तलेखन कार्यशाला आज से प्रारंभ हो गई है। कार्यशाला में डीएलएड के प्रशिक्षुओं और स्थानीय विद्यालयों के कक्षा चार से नौ तक पढ़ने वाले बच्चों को सम्मिलित […]

You May Like