संजय कुंवर
जोशीमठ : अखिल भारतीय परिवार पार्टी के गढ़वाल लोकसभा प्रत्याशी ने बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर मांगा आशीर्वाद।
गढ़वाल लोकसभा सीट पर अपनी दावेदारी पेश करने के लिए इन दिनों राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशियों से लेकर निर्दलीय प्रत्याशियों और नई नवेली पार्टियों के प्रत्याशियों ने पूरे दमखम के साथ प्रचार – प्रसार करने के लिए चुनावी समर में ताल ठोक दी है। पौड़ी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे नई नवेली पार्टी अखिल भारतीय परिवार पार्टी के प्रत्याशी अर्जुन सिंह ने बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र के जोशीमठ नगर में अपना जनसंपर्क अभियान शुरू करते हुए कहा की उनकी पार्टी मुख्यत पूरे देश में लोक सभा की 500 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, उनकी पार्टी का सबसे पहला उद्देश्य देश/प्रदेश की जनता को कर्जा मुक्त करना है। ये वादा उन्होंने बकायदा शपथ पत्र में लिखा है। उन्होंने कहा की अपनी लोकसभा में वो एक-एक व्यक्ति के लिए सांसद बनकर कर्जा मुक्ति के लिए प्रयास करूंगा, यदि वो अकेले सांसद बनकर लोकसभा में चुनकर आए तो भी जनता की कर्जा मुक्ति के लिए सदन में प्राइवेट मेंबर बिल लेकर आऊंगा। यदि में अपने वादे से उलटा तो शपथ पत्र के अनुसार में अपने पद से त्यागपत्र दे दूंगा, उनके घोषणा पत्र में गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की गई है की आप झंडा किसी भी पार्टी का लगाएं, रैली में जाएं पर वोट अपने लिए करें, अपने बच्चों के भविष्य के लिए करें।