ऊखीमठ : मेरी माटी मेरा देश अभियान के शुभारंभ पर बलिदानियों की याद में किया वृक्षारोपण

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ :  मेरी माटी मेरा देश अभियान कार्यक्रम को आज जनपद के तीनों विकास खंडों जखोली, अगस्त्यमुनि एवं ऊखीमठ के विभिन्न ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों एवं ग्रामीणों बढ़ – चढ़कर भागीदारी की गई तथा देश की रक्षा करते हुए बलिदान हुए वीर सैनानियों को याद करते हुए उन्हें शत-शत नमन किया गया।

मेरी माटी मेरा देश अभियान कार्यक्रम के तहत खंड विकास अधिकारी सूर्यप्रकाश शाह ने अवगत कराया है कि विकासखंड ऊखीमठ की विभिन्न ग्राम पंचायतों कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें पठाली, पाली सरूणा , कोरखी, पैलिंग, सारी आदि गांव में कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें ग्रामीणों द्वारा ‘‘शिला फलकम‘‘ स्थापित किए गए व पंचप्रण शपथ, ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान व देशभक्ति गीत का आयोजन किया गया तथा वसुधा वंदन एवं वीरों का वंदन पूर्ण आदर के साथ करते हुए ग्रामीणों द्वारा सेल्फी कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर बलिदानों की स्मृति में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया तथा उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए शपथ भी ली गई। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत पाली सरूणा में प्रधान प्रेमलता पन्त की अध्यक्षता व ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश सिंह नेगी के मार्गदर्शन में ग्रामीणों द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रजाति के फलदार व छायादार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।

खंड विकास अधिकारी जखोली दिनेश मैठाणी ने अवगत कराया है कि विकास खंड जखोली के विभिन्न ग्राम पंचायतों में आज जैली एवं लुठियाग में कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें ‘‘शिला फलकम‘‘ स्थापित कर बलिदानी सैनिक मुरारी सिंह को नमन एवं वंदन किया गया तथा शहीद के बड़े भाई उम्मेद सिंह को शाॅल भेंटकर सम्मानित किया गया।
खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट ने अवगत कराया है कि विकास खंड अगस्त्यमुनि की विभिन्न ग्राम पंचायतों में कांदी, चौंथला व कंडारा में ‘‘शिला फलकम‘‘ स्थापित किए गए जिसमें शहीद सैनिक बचनराम गैरोला को नमन किया गया तथा उनके परिजन को शाॅल भेंटकर सम्मानित किया गया तथा इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा पंचप्रण शपथ, ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान व देशभक्ति गीत का आयोजन किया गया तथा वसुधा वंदन एवं वीरों का वंदन पूर्ण आदर के साथ करते हुए ग्रामीणों द्वारा सेल्फी कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर बलिदानियों की स्मृति में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया तथा उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए शपथ भी ली गई।इस अवसर पर ग्राम प्रधान, वरिष्ठजन, ग्रामवासी व शहीद सैनिकों के परिजन मौजूद रहे।

Next Post

चमोली : पोखरी में मेरी माटी मेरा देश अभियान पर वीरों के नाम का शिलापट स्थापित कर किया पौधरोपण

गोपेश्वर : मेरी माटी मेरा देश अभियान मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन कार्यक्रम के अन्तर्गत नगर पंचायत पोखरी द्वारा वीर सैनिकों के नामों के शिलापट की स्थापना की गई। वसुधा वंदन कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत में वृहद वृक्षारोपण किया गया और पंचप्रण शपथ के तहत मिटटी लेकर पंचप्रण […]

You May Like