ऊखीमठ : स्वतंत्रता दिवस पर नौनिहालों ने निकाली तिरंगा रैली निकालकर हर्षोल्लास से मनाया

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : स्वतंत्रता दिवस की 76 वीं वर्षगांठ सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में हर्षोल्लास से मनाया गया। विभिन्न विद्यालयों के नौनिहालों ने मुख्य बाजारों में प्रभात फेरी निकाल कर देश भक्ति पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

जीआईसी घिमतोली तल्ला नागपुर में बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 16 नौनिहालों को विद्यालय परिवार व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस की 76 वीं वर्षगांठ जी आई सी मालतोली, मयकोटी, चोपता, घिमतोली, जागतोली, चन्द्रनगर, भणज, क्यूजा, कण्डारा, मणिगुह, गणेश नगर, चन्द्रा पुरी, भीरी, परकण्डी, पल्द्वाणी, मक्कू, दैडा़, ऊखीमठ, मनसूना, राऊलैंक, रासी, कोटमा, बसुकेदार, ल्वारा , लम्बगौडी, खुमेरा, रामपुर, त्रियुगीनारायण सहित सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में हर्षोल्लास से मनाया गया! जी आई सी घिमतोली में आयोजित कार्यक्रम में प्रधान बसन्ती नेगी व क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह नेगी व विद्यालय परिवार द्वारा इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 16 छात्र – छात्राओं को स्मृति चिन्ह् व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्राथमिक विद्यालय ग्वास में द्वारा इस पावन अवसर पर देश भक्ति पर आधारित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी! जूनियर हाई स्कूल व प्राथमिक विद्यालय पाली फापज में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया! पंच केदारों में सबसे ऊंचाई पर विराजमान तुंगनाथ धाम में भी प्रबन्धक बलवीर सिंह नेगी के नेतृत्व में मन्दिर समिति, तीर्थ पुरोहित समाज व तीर्थ यात्रियों द्वारा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।

Next Post

पीपलकोटी : जिलाधिकारी ने आपदा प्रभावित पीपलकोटी बंड क्षेत्र का किया निरीक्षण कर प्रभावितों से की बातचीत

पीपलकोटी : जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मंगलवार को पीपलकोटी क्षेत्र में आपदा प्रभावित गांव मायापुर, गडोरा, ल्वाह, मेहरगांव, अगथला, वटुला, बंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों का पैदल भ्रमण करते हुए स्थलीय निरीक्षण किया। प्रभावित गांवों में गाढ गदेरों और क्षतिग्रस्त रास्तों से कई किलोमीटर दूरी पैदल तय करते हुए जिलाधिकारी […]

You May Like