ऊखीमठ : मद्महेश्वर घाटी मनसूना में नौ दिवसीय नाग नृत्य भावुक क्षणों के साथ संपन्न

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ :  मद्महेश्वर घाटी की हृदय स्थली के रूप में विशिष्ट पहचान रखनी वाली ग्राम पंचायत मनसूना में 28 वर्षों बाद आयोजित नौ दिवसीय नाग नृत्य का भावुक क्षणों के साथ समापन होगा गया है। नौ दिवसीय नाग नृत्य के समापन अवसर पर मद्महेश्वर घाटी के विभिन्न गांवों के जनप्रतिनिधियों, धियाणियों , प्रवासियों व ग्रामीणों ने शामिल होकर भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त कर विश्व समृद्धि की कामना की।

नौ दिवसीय नाग नृत्य के आयोजन से नौ दिनों तक मद्महेश्वर घाटी का वातावरण भक्तिमय बना रहा तथा मनसूना के ग्रामीण भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में डूबे रहे।

नौ दिवसीय नाग नृत्य में बिक्रम सिंह नेगी द्वारा गीतों के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं का वर्णन तथा सिद्धवा – विद्धवा का कैलाश भ्रमण की महिमा का विस्तृत
गुणगान किया गया जबकि सते सिंह नेगी द्वारा नाग नृत्य गायन में साथ दिया गया।

जानकारी देते हुए प्रधान देवेन्द्र पंवार ने बताया कि नौ दिवसीय नाग नृत्य का शुभारंभ 15 अक्टूबर से किया गया था तथा ऊखीमठ, पाली सरूणा, फापज, गिरीया, गैड़, गडगू, बुरूवा, राऊलैंक, बेडूला, जग्गी बगवान, उनियाणा, रासी व गौण्डार सहित विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने नाम नृत्य में शामिल होकर पुण्य अर्जित किया। नाग नृत्य समिति अध्यक्ष गोविन्द सिंह पंवार ने बताया कि नाग नृत्य हमारी युगों पर्व की परम्परा है तथा 28 वर्षों बाद मनसूना के ग्रामीणों व मद्महेश्वर घाटी के जनमानस के सहयोग से नौ दिवसीय नाग नृत्य का निर्विघ्नं समापन हो गया है।

उन्होंने बताया कि भविष्य में भी देवभूमि उत्तराखंड की पौराणिक परम्पराओं को जीवित रखने की सामूहिक पहल की जायेगी! पूर्व प्रधान राजकुमारी राणा ने बताया कि नौ दिवसीय नाग नृत्य के समापन अवसर पर महिलाओं व धियाणियों में भावुक क्षण देखने को मिले हैं इसलिए हमारी पौराणिक परम्पराएं प्यार, प्रेम व सौहार्द के प्रतीक मानी जाती है।

नौ दिवसीय नाग नृत्य के समापन अवसर पर समिति उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह पंवार, सचिव मदन सिंह पंवार, कोषाध्यक्ष अवतार सिंह राणा, वन पंचायत सरपंच दिनेश सिंह रावत, प्रधान पुष्पा पुष्वाण,जागर गायिका राजेश्वरी पंवार, देखरेख समिति सरपंच रणजीत सिंह पंवार, नव युवक मंगल दल अध्यक्ष यदुवीर सिंह पंवार, महिला मंगल दल अध्यक्ष अनीता कोटवाल, अंजलि चौहान, अवतार भट्ट, अमर सिंह रावत, उमराव सिंह राणा , श्रीधर चौहान, राजेन्द्र पंवार, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य शिव प्रसाद सेमवाल, राजेन्द्र सिंह नेगी, कुंवर सिंह नेगी, गजपाल रावत, फते सिंह नेगी सहित सैकड़ों ग्रामीणों मौजूद रहे।

Next Post

बदरीनाथ धाम में शारदीय नवरात्रि पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न, मंगलवार को कपाट बंद की तिथि होंगी घोषित 

संजय कुंवर  बदरीनाथ धाम में शारदीय नवरात्रि पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न, मंगलवार को कपाट बंद की तिथि होंगी घोषित  आज नवरात्रि के शुभ अवसर पर श्री बदरीनाथ मंदिर परिसर में शुरू हुई नवरात्रि पूजा का नवमी पर्व पर हवन यज्ञ के साथ समापन हो गया। इस अवसर पर रावल ईश्वर […]

You May Like