ऊखीमठ : रजतोत्सव सेवा दिवस पर नगर पंचायत ने चलाया स्वच्छता अभियान

Team PahadRaftar

रजतोत्सव सेवा दिवस पर नगर पंचायत ऊखीमठ में विभिन्न जगह चलाए गए विशेष स्वच्छता अभियान 

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ : नगर पंचायत ऊखीमठ द्वारा उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजतोत्सव सेवा दिवस के अवसर पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुनील वर्मा के नेतृत्व में पंचायत के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य, अध्यापकों, छात्र-छात्राओं, स्काउट गाइड द्वारा लोक निर्माण विभाग निरीक्षण भवन परिसर के सभी रास्तों पर सफाई की गयी।

वहीं सार्वजनिक शौचालय पर भी विशेष सफाई अभियान चलाया गया और वार्ड नंबर 02 उदयपुर में लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने भी अपने वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाया और इस शुभ अवसर पर सभी ने सूखे गीले कचरे को अलग-अलग करके डालने को लेकर जागरुक किया और स्वच्छता को स्वभाव में लाकर स्वच्छ ऊखीमठ, सुंदर ऊखीमठ का संदेश भी दिया। स्वच्छता अभियान रैली को संबोधित करते हुए नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुनील वर्मा ने स्वच्छता के जरिये स्वस्थ जीवन की कल्पना की जा सकती है तथा स्वच्छता के जरिये पर्यावरण सन्तुलन बन सकता है। इस मौके पर ,पर्यावरण पर्यवेक्षक हिमांशु पुरोहित, कुलदीप सिंह, गोल्डी पराशर, सुन्दर सहित नगर पंचायत के कर्मचारी, पर्यावरण मित्र व स्कूलों नौनिहाल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ऊखीमठ : क्षेत्र का विकास करना सरकार व उनकी प्राथमिकता : आशा नौटियाल 

क्षेत्र का विकास करना सरकार व उनकी प्राथमिकता : आशा नौटियाल  लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने ल्वारा-नागजगई क्षेत्र के दर्जनों का गांवों में चुनाव प्रचार अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। चुनाव प्रचार के दौरान उनके साथ भाजपा […]

You May Like