ऊखीमठ : मनसूना में 28 वर्षों बाद नाग नृत्य का हुआ आयोजन, लोगों में भारी उत्साह

Team PahadRaftar

ऊखीमठ :  मद्महेश्वर घाटी की हृदय स्थली के रूप में विख्यात ग्राम पंचायत मनसूना में 28 वर्षों बाद नौ दिवसीय नाग नृत्य का विधिवत शुभारंभ हो गया है। नौ दिवसीय नाग नृत्य के आयोजन से मनसूना क्षेत्र सहित मद्महेश्वर घाटी का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है तथा 28 वर्षों बाद आयोजित नौ दिवसीय नाग नृत्य के आयोजन से ग्रामीणों में भारी उत्साह बना हुआ है।

नौ दिवसीय नाग नृत्य के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा ने कहा कि नाग नृत्य हमारी पौराणिक धार्मिक परम्परा है तथा पौराणिक धार्मिक परम्पराओं को जीवित रखने के लिए सामूहिक पहल होने चाहिए। उन्होंने कहा कि मद्महेश्वर घाटी में आज भी पौराणिक, धार्मिक, आध्यात्मिक व सांस्कृतिक परम्पराएं जीवित है तथा इन परम्पराओं को जीवित रखने में मद्महेश्वर घाटी के जनमानस का महत्वपूर्ण योगदान है। जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने कहा कि मनसूना के प्राणी जगत के सहयोग से 28 वर्षों बाद नाग नृत्य का आयोजन होना अपने में अनूठी मिसाल है। प्रधान देवेन्द्र पंवार ने कहा कि मद्महेश्वर घाटी प्राचीन काल से साधना का केन्द्र रही है इसलिए इस घाटी के पग – पग पर कई देवी – देवता विराजमान है।

नाग नृत्य समिति अध्यक्ष गोविन्द सिंह पंवार ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी ग्रामीणों के सहयोग से 28 वर्षों बाद नाग नृत्य का आयोजन किया जा रहा है। नौ दिवसीय नाग नृत्य में बिक्रम सिंह नेगी द्वारा गीतों के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं का गुणगान किया जा रहा है तथा सते सिंह नेगी द्वारा नाग नृत्य गायन में साथ दिया जा रहा है। इस मौके पर कांग्रेस युवा केदारनाथ विधानसभा अध्यक्ष कर्मवीर कुवर, समिति उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह पंवार, सचिव मदन सिंह पंवार, कोषाध्यक्ष अवतार सिंह राणा, वन पंचायत सरपंच दिनेश सिंह रावत, पूर्व प्रधान राजकुमारी राणा, जागर गायिका राजेश्वरी पंवार, देखरेख समिति सरपंच रणजीत सिंह पंवार, नव युवक मंगल दल अध्यक्ष यदुवीर सिंह पंवार, महिला मंगल दल अध्यक्ष अनीता कोटवाल, अंजलि चौहान सहित सैकड़ों ग्रामीणों मौजूद थे।

Next Post

जिलाधिकारी ने सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : जिला कार्यालय सभागार में आयोजित जनता मिलन/जन संवाद कार्यक्रम में ग्राम तूना से पहुंची सरोज देवी ने जिलाधिकारी से विधवा पेंशन एवं आवास उपलब्ध करवाने की अनुरोध की। नौगांव निवासी नवीन सिंह ने लंबे समय से अनुरोध के बाद भी पेयजल कनेक्शन न लगने की शिकायत […]

You May Like