ऊखीमठ : राज्यमंत्री चंडी प्रसाद भट्ट ने मद्महेश्वर घाटी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण, ग्रामीणों को दिलाया भरोसा

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट ने मदमहेश्वर घाटी के आपदा प्रभावित गांवों के साथ द्वितीय केदार मदमहेश्वर यात्रा के आधार शिविर गौण्डार व बनातोली का भ्रमण कर आपदा से क्षति का स्थलीय निरीक्षण किया। उनके मदमहेश्वर घाटी आगमन पर क्षेत्रीय जनता ने क्षेत्र में फैली विभिन्न समस्याओं के निराकरण के आपदा से क्षति के शीघ्र मुआवजे की मांग की। जिस पर राज्य मंत्री ने मदमहेश्वर घाटी के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि क्षेत्र में फैली हर समस्या के निराकरण के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार को अवगत करा दिया है तथा केन्द्र व प्रदेश सरकार की मंशा है कि विकास की किरण सीमांत गांवों तक पहुंच सके।

राज्यमंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट के मदमहेश्वर घाटी आगमन पर प्रधान उनियाणा महावीर पंवार ने उनियाणा – पोल्दी मोटर मार्ग निर्माण की मांग की जिस पर राज्य मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि 6 माह के अन्तर्गत मोटर मार्ग की वित्तीय स्वीकृति मिलने पर शीघ्र मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा। उन्होंने ऊखीमठ – उनियाणा – रासी मोटर मार्ग पर ग्राम पंचायत उनियाणा के अरसनी तोक में विगत दिनों बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हुई निर्माणाधीन सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिये।

राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट ने मदमहेश्वर यात्रा के आधार शिविर बनातोली में मोरखडां नदी पर ग्रामीणों व लोक निर्माण विभाग के तत्वावधान में अस्थाई पुल का निरीक्षण कर गौण्डार के ग्रामीणों के प्रयासों की भूरि – भूरी प्रशंसा की तथा ग्रामीणों को अवगत कराया कि मोरखडां नदी पर स्थायी लोहे के गार्डर पुल निर्माण के लिए 27 जुलाई को पर्यटन मंत्री सतपाल व मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के केदार घाटी आगमन पर ज्ञापन सौप कर स्थायी पुल निर्माण की मांग की गयी है। उन्होंने गौण्डार के ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि मदमहेश्वर धाम द्वितीय केदार के नाम से विश्व विख्यात है तथा मदमहेश्वर धाम की यात्रा में प्रति वर्ष इजाफा हो रहा है तथा गौण्डार के ग्रामीणों की आजीविका मदमहेश्वर धाम की यात्रा पर निर्भर है इसलिए मोरखडां नदी पर लोहे के गार्डर पुल के निर्माण के लिए सामूहिक पहल की जायेगी। उन्होंने मदमहेश्वर यात्रा के आधार शिविर बनातोली में मोरखडां नदी पर निर्माणाधीन ट्रॉली का स्थलीय निरीक्षण कर लोक निर्माण विभाग को शीघ्र ट्राली का निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

गौण्डार व बनातोली के ग्रामीणों ने बनातोली व गौण्डार के निचले हिस्से में सुरक्षा दीवालों के निर्माण, गौण्डार गाँव में सप्ताह में दो दिन स्वास्थ्य कैंप लगाने तथा गौण्डार गाँव सहित मदमहेश्वर धाम व यात्रा पड़ावों को संचार सुविधा से जोड़ने की मांग की। इस मौके पर पूर्व भगत सिंह पंवार, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य उनियाणा यशपाल पंवार, जगदीश प्रसाद मैठाणी, वन पंचायत सरपंच फापज कुवर सिंह नेगी, सामाजिक कार्यकर्ता राकेश धिरवाण, शिव सिंह नेगी, ग्राम पंचायत सरपंच शिव सिंह पंवार, भरत सिंह पंवार, बीरबल बिष्ट, मदन सिंह पंवार, आलम सिंह पंवार, कलम सिंह पंवार सहित विभिन्न गांवों के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।

Next Post

अच्छी खबर : चमोली बिरही की नर्मदा रावत को मिलेगा तीलू रौतेली पुरस्कार

चमोली बिरही की नर्मदा रावत को मिलेगा तीलू रौतेली पुरुस्कार, पारम्परिक हथकरघा और हस्तशिल्प कला को नई पहचान दिलाई ग्राउंड जीरो से संजय चौहान चमोली : राज्य सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं का चयन प्रतिष्ठित तीलू रौतेली पुरस्कार के लिए किया गया। 2024 में […]

You May Like