लक्ष्मण नेगी
ऊखीमठ : सीमांत क्षेत्र अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष चण्डी प्रसाद भट्ट के तुंगनाथ घाटी आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने उनका फूल मालाओं व ढोल नगाड़ों से भव्य स्वागत किया तथा क्षेत्र में फैली विभिन्न समस्याओं से रूबरू करवाकर निराकरण की मांग की। इस दौरान राज्यमंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट ने भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ सहित विभिन्न तीर्थ स्थलों में पूजा – अर्चना कर क्षेत्र के खुशहाली व विश्व समृद्धि की कामना की।
राज्यमंत्री चण्डी प्रसाद भटट् के पठालीधार, डुगरसेमला, कन्था, सिरसोली, ताला, मस्तूरा, सारी, उषाडा़, हूण्डू, कांडा, बरंगाली , दुर्गाधार, पावजगपुडा, मक्कू, उथिण्ड, पैलिंग, पल्द्वाणी, भींगी, परकण्डी, नौरा ,कुनालिया आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया तथा क्षेत्र में फैली विभिन्न समस्याओं से रू-ब-रू करवाकर निराकरण की मांग की। तुंगनाथ घाटी के दो दिवसीय भ्रमण के दौरान विभिन्न गांवों में आयोजित नागरिक अभिनन्दन समारोहों को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में दर्जनों जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है तथा केन्द्र व प्रदेश सरकारों की मंशा है कि हर योजना का लाभ अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचे! उन्होंने कहा कि युवाओं व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत दर्जनों योजनाएं संचालित हो रही है जिसका लाभ युवाओं व महिलाओं को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि तुंगनाथ घाटी में फैली समस्याओं के निराकरण के लिए सामूहिक पहल की जायेगी तथा तुंगनाथ घाटी में स्थानीय पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए शीघ्र वन मंत्री व पर्यटन मंत्री से वार्ता कर गहनता से चर्चा की जायेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आवाहन करते हुए कहा कि हर कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ है तथा संगठन के प्रति समर्पण भावना से कार्य करने वालों को उचित सम्मान दिया जायेगा। राज्यमंत्री के तुंगनाथ घाटी आगमन पर क्षेत्रीय जनता ने पल्द्वाणी – डुगरसेमला मोटर मार्ग पर आकाशकामिनी नदी पर पुल निर्माण, पर्यटक गांव सारी व देवरिया ताल में पर्यटन को बढ़ावा देने, दुर्गाधार – पावजगपुडा – मक्कू मोटर मार्ग का निर्माण कार्य कई वर्षों अधर में लपकने, त्यूग बैण्ड – नौरा – कुनालिया मोटर मार्ग डामरीकरण की मांग की! इस मौके पर प्रधान विजयपाल नेगी, प्रमिला देवी, मनोरमा देवी, सावित्री देवी, शान्ता रावत, हर्षवर्धन सेमवाल, क्षेपस विनोद सेमवाल, आचार्य लम्बोदर प्रसाद मैठाणी, भाजपा ऊखीमठ मण्डल अध्यक्ष अनुसोया प्रसाद भटट्, महामंत्री दलवीर नेगी, कुवर सिंह नेगी, निजी सचिव जगदीश प्रसाद मैठाणी, मीना पुण्डीर, विजय सिंह चौहान, जय सिंह चौहान, शिव सिंह, मनोज त्रिवेदी, राजेन्द्र त्रिवेदी, भरत सिंह नेगी सहित विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि, सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।