ऊखीमठ : मंत्री गणेश जोशी ने बहुउद्देशीय शिविर में सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों को लगाई फटकार

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ : कृषि,सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास विभाग मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में मद्महेश्वर घाटी के जीआईसी मनसूना में जनता दरबार एवं बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा 25 समस्याओं को दर्ज कराया गया जिसमें 12 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया, जबकि शेष शिकायतों का निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित की गयी। बहुउद्देशीय शिविर में प्रधान गैड़ राजेश्वरी देवी व प्रगतिशील काश्तकार बलवीर राणा ने बष्टी तोक को यातायात से जोड़ने, माणिक लाल ने जंगली जानवरों द्वारा काश्तकारों की फसलों को नुकसान पहुंचाने, सध्या देवी ने बरसात के समय क्षतिग्रस्त मकान का उचित मुआवजा देने, प्रधान राऊलैंक कमलेन्द्र नेगी ने राऊलैंक – कालीशिला पैदल मार्ग की मरम्मत करने तथा गांव के अन्य तोको को मेरा गांव, मेरी सड़क से जोड़ने, बलराम आर्य ने अगस्तयमुनि में सेना भर्ती खोलने, पीआरडी व होमगार्ड के जवानों को नियमित करने तथा मद्महेश्वर घाटी के विद्यालयों में रिक्त प्रवक्ताओं की भरपाई करने, मदन भट्ट ने काश्तकारों को कृषि उपकरण देने, मनवर सिंह नेगी ने ऊखीमठ में सी एच डी कैन्टीन खोलने पूर्व कनिष्ठ प्रमुख नर्मदा देवी ने पिलौजी – गिरीया मोटर मार्ग का निर्माण वर्षों से अधर में लटकने, प्रधान बुरूवा सरोज भट्ट ने पीएमजीएसवाई के मोटर मार्ग निर्माण में काश्तकारों के मुआवजा देने तथा मदन राणा ने गडगू गांव में वित्तीय कार्यों में धांधली होने की शिकायत की। बहुउद्देशीय शिविर की अध्यक्षता करते हुए कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कृषि व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि तैयारियों व पूर्ण जानकारी के साथ शिविरों में प्रतिभाग करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में तीन करोड़ तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में डेढ़ लाख महिलाओं को लखपति दीदी योजना का लाभ मिला है तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जनता की सरकार जनता के द्वार के तहत कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता गांव के गरीब, किसान व मातृशक्ति की समस्याओं का उनके क्षेत्र में जाकर ही समाधान किया जाए। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी सूर्य प्रकाश शाह को निर्देश देते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकारों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी आम जनता को मिलनी चाहिए तभी ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ मिल सकता है। उन्होंने कहा कि जनता सर्वोपरि होती है इसलिए महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए दर्जनों योजना संचालित की जा रही है तथा सैकड़ों महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़कर आत्मनिर्भर बन चुकी है।

इस अवसर पर पूर्व विधायक / भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आशा नौटियाल ने प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी का कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पर स्वागत करते हुए कहा कि मद्महेश्वर घाटी सैनिक बाहुल्य क्षेत्र है। उन्होंने बताया कि सरकार हर वर्ग की समस्याओं के लिए बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन कर रही है ताकि स्थानीय स्तर पर ही लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके।
इस अवसर पर बाल विकास विभाग द्वारा आठ महिलाओं को मुख्यमंत्री लखपति दीदी कीट वितरित किये गये तथा कृर्षि, बाल विकास, उद्यान व समाज कल्याण विभाग द्वारा स्टाल लगाकर काश्तकारों को विभाग जानकारी दी गयी। शिविर का संचालन भाजपा मण्डल महामंत्री दलवीर नेगी ने किया। इस अवसर भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक रघुवीर कण्डारी, राज्य महिला आयोग सदस्य दर्शनी पंवार, भाजपा मण्डल अध्यक्ष अनुसोया प्रसाद भटट्, निर्वतमान नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, व्यापार संघ ऊखीमठ अध्यक्ष राजीव भटट्, रेखा रावत, रमेश नौटियाल, दिनेश नेगी राकेश धिरवाण, संजय मनवाल, ए डी एम योगेन्द्र सिंह, थानाध्यक्ष मुकेश चौहान, बाल विकास परियोजना अधिकारी देवेश्वरी कुवर सहित विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गौचर : ग्राफिक ऐरा अस्पताल ने पोखरी के सरमोला में 300 लोगों का किया निःशुल्क जांच

केएस असवाल  गौचर : आयुष्मान भारत के अंतर्गत ग्राफिक ऐरा अस्पताल द्वारा विकास खंड पोखरी के सरमोला में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 300 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवा वितरित की गई। देहरादून के ग्राफिक एरा अस्पताल द्वारा विकास खंड पोखरी के सरमोला में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में […]

You May Like