ऊखीमठ : माइंड मिनट्स फाउण्डेशन ने तोषी के छात्र-छात्राओं को पठन – पाठन, ड्रेस व खेल सामाग्री वितरित की

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ : माइंड मिनट्स फाउण्डेशन उत्तराखंड, दिल्ली के सहयोग से केदारघाटी के प्रथम विद्यालय राजकीय प्राथमिक विद्यालय, राजकीय जूनियर हाईस्कूल तोषी में अध्यनरत नौनिहालों को पठन – पाठन , खेल सामाग्री व ड्रेस वितरित की गयी । फाउण्डेशन के प्रयास की ग्रामीणों , अभिभावकों व नौनिहालों ने आभार व्यक्त करते हुए भूरी , भूरी प्रशंसा की।

शिव – पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण से लगभग सात किमी दूरी पैदल तय करने के बाद तोषी गांव पहुंची फाउण्डेशन की चेयरपर्सन शिवानी कपूर का अभिवावकों व नौनिहालों ने फूल – मालाओं से भव्य स्वागत किया तथा अभिभावकों व नौनिहालों का स्नेह पाकर फाउण्डेशन की चेयरपर्सन शिवानी कपूर गदगद हुई तथा तोषी गांव के चारों ओर फैले प्रकृति की अनूठे वैभवों के मध्य अपने को पाकर धन्य हुई। फाउण्डेशन के चेयरपर्सन शिवानी कपूर व कपिल मुतगल लम्बे समय से उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्रों के विद्यालयों मे अध्यनरत नौनिहालों को पठन – पाठन , खेल सामाग्री पहुंचाने के साथ पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के क्षेत्र मे जन जागरूकता अभियान चला रहे है। आने वाले समय में फाउण्डेशन द्वारा अन्य विद्यालयों में भी पठन – पाठन , खेल सामाग्री व ड्रेस वितरित करने की कार्य योजना तैयार की जा रही है । गुरूवार को फाउण्डेशन द्वारा प्राथमिक विद्यालय व जूनियर हाईस्कूल तोषी में अध्ययनरत नौनिहालों को लेखन किट, नोट बुक ,बैग, पानी बोतले, बैडमिंटन, स्वीटर, जुराब, दस्ताने सहित अनेक सामाग्री वितरित की गयी।

फाउण्डेशन की चेयरपर्सन शिवानी कपूर ने बताया कि फाउण्डेशन का उद्देश्य सीमांत विद्यालयों में अध्यनरत नौनिहालों को बेहतर शिक्षा के साथ संसाधन उपलब्ध करना है तथा सीमांत गांवों के लोगो को पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि पर्यावरण संतुलन बनना भविष्य के लिए अति आवश्यक है । उन्होने बताया कि तोषी गांव को प्रकृति ने अपने वैभवों का भरपूर दुलार दिया है इसलिए भविष्य मे तोषी गांव के चारो तरफ तीर्थाटन, पर्यटन की अपार सम्भाववनाएं है । भरत पुष्वाण ने बताया कि फाउण्डेशन द्वारा अभी तक किमाणा ऊखीमठ के अलावा उत्तरकाशी के सीमांत क्षेत्रो के दर्जनों विद्यालयों में विभिन्न प्रकार की पठन – पाठन ,खेल सामाग्री वितरित की गयी है । तोषी गांव के सामाजिक कार्यकर्ता गीताराम सेमवाल ने फाउण्डेशन के प्रयासों की भूरी – भूरी प्रशंसा की है । इस मौके पर जूनियर हाईस्कूल प्रधानाध्यापक योगेन्द्र राणा , प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक सतेन्द्र पंवार ,सुनील शर्मा मौजूद रहे ।

Next Post

जोशीमठ : ईको टूरिज्म क्षेत्र इंद्रा प्वाइंट में 30 से अधिक पक्षी प्रजापतियां आई नजर

ज्योतिर्मठ :  एनडीबीआर की बर्ड वाचिंग/ईको टूरिज्म साईट “इंद्रा प्वाइंट” में 30 से अधिक पक्षी प्रजातियां आई नजर संजय कुंवर, जोशीमठ सूबे के पहले सरहदी सीमांत नगर ज्योतिर्मठ क्षेत्र को एक्सप्लोर करने आने वाले पर्यटक, प्रकृति प्रेमी, तीर्थ यात्री अब यहां तीर्थाटन,धार्मिक पर्यटन, शीतकालीन पर्यटन, पथारोहण के साथ साथ प्रकृति […]

You May Like