ऊखीमठ : राहुल गांधी की सदस्यता साजिश के तहत खत्म की गयी : आनंद सिंह रावत

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने तथा उनसे आवास खाली करवाने के बाद प्रदेश संगठन के आवाह्न पर भारत संकल्प अभियान के तहत ऊखीमठ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैठकर अपने गुस्से का इजहार करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आडे़ हाथों लिया।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है भारत संकल्प अभियान को आगामी 14 अप्रैल तक हर गांव में चलाकर केन्द्र सरकार की कथनी व करनी से आमजनता को अवगत कराया जायेगा। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राकेश नेगी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करना तथा उनसे आवास खाली करवाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते केन्द्र सरकार व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस निर्णय को वापस नहीं लिया तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। कांग्रेस कमेटी प्रदेश सदस्य आनन्द सिंह रावत ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता साजिश के तहत खत्म की गयी है जिसे कांग्रेस का हर कार्यकर्ता सहन नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि अंकिता हत्या का आज तक खुलासा न होना केन्द्र व प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होना स्वाभाविक ही है तथा अंकिता हत्या का खुलासा न होने से स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश सरकार की सह पर चोरी, डकैती, हत्या व भ्रष्टाचार की घटनाओं में निरन्तर इजाफा हो रहा है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा था कि पहाड़ का पानी व पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम आयेगी मगर पहाड़ का युवा रोजगार के लिए दर – दर भटक रहा है तथा पहाड़ का पानी जल विद्युत परियोजनाओं में कैद होने के बाद विद्युत दरों में निरन्तर वृद्धि होने से गरीब व्यक्ति का जीना दूभर हो गया है। गुरिल्ला संगठन जिलाध्यक्ष बसन्ती रावत ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार जोशीमठ आपदा प्रभावितों की सुध लेने के बजाय राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने में व्यस्त है जबकि जोशीमठ के आपदा प्रभावितों को भविष्य की चिंता सताने लगी है। उन्होंने कहा कि राज्य गठन के 23 वर्षों बाद भी केदार घाटी में एक भी लघु उद्योग स्थापित न होने से केन्द्र व प्रदेश सरकार की कथनी व करनी में जमीन – आसमान का अन्तर होना स्वाभाविक ही है। इस मौके पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रीता पुष्वाण,सभासद प्रदीप धर्म्वाण, रणजीत रावत, प्रदीप उखियाल, रघुवीर पुष्वाण, मोहन सिंह बजवाल , कर्मवीर कुवर, जगमोहन पंवार, शकुन्तला देवी, सुरेन्द्र पुष्वाण, प्रमोद कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Next Post

केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत के ऊखीमठ आगमन पर जनप्रतिनिधियों ने ढोल नगाड़ों व फूलों से किया भव्य स्वागत

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : प्रदेश सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने, चुन्नी बैण्ड – विद्यापीठ मोटर मार्ग के डामरीकरण व विस्तारण के लिए 4 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति मिलने तथा अकतोली – गौण्डार मोटर मार्ग पर द्वितीय चरण के निर्माण कार्यों के लिए 2 करोड़ 49 लाख 10 […]

You May Like