ऊखीमठ : भगवान कार्तिक स्वामी महिमा भजन जल्द ही सोशल मीडिया पर होगा प्रसारित

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ : क्रौच पर्वत के शीर्ष पर विराजमान देव सेनापति भगवान कार्तिक स्वामी की महिमा पर आधारित एक और गढ़वाली भजन शीघ्र सोशल मीडिया पर आ रहा है। इस गढ़वाली भजन मे भी भगवान कार्तिक स्वामी व क्रौच पर्वत की महिमा का विस्तृत वर्णन किया गया है।

भगवान कार्तिक स्वामी की महिमा पर आधारित गढ़वाली भजन जय कार्तिक स्वामी विमोचन समारोह के बाद शकुन्तला मांगल ग्रुप यूट्यूब चैनल पर प्रकाशित होगा। भगवान कार्तिक स्वामी की महिमा पर आधारित गढ़वाली भजन सोशल मीडिया पर लाने का मुख्य उद्देश्य भगवान कार्तिक स्वामी की महिमा को जन – जन तक पहुंचा कर क्रौच पर्वत तीर्थ का व्यापक प्रचार-प्रसार करना है। आने वाले समय मे जय कार्तिक स्वामी गढ़वाली भजन का फिल्मांकन भी कार्तिक स्वामी व तल्लानागपुर के सीमांत क्षेत्र घिमतोली ग्वास की हसीन वादियों व क्रौच पर्वत तीर्थ से निकलने वाली सुर गंगा नदी के किनारे होगा। देव सेनापति भगवान कार्तिक स्वामी की महिमा पर आधारित गढ़वाली भजन केदार घाटी ऊखीमठ निवासी लक्ष्मण सिंह नेगी ने लिखा है जबकि कोटद्वार निवासी मनीष लखेडा व शकुन्तला बुढाकोटी ने स्वर दिया है। जय कार्तिक स्वामी गढ़वाली भजन की रिकार्डिंग गीत गंगा स्टूडियो देहरादून मे हुई है तथा ज्योति प्रकाश पन्त ने संगीत दिया है। जय कार्तिक स्वामी गढ़वाली भजन का फिल्मांकन आने वाले समय मे कैमरामैन सुनील घिल्डियाल के निर्देशन में होगा । गढ़वाली भजन जय कार्तिक स्वामी के लेखक लक्ष्मण सिंह नेगी ने बताया कि जब वे 90 के दशक में प्रभु कार्तिकेय की शरण मे रहते थे तो तब उन्होने डेढ दर्जन हिन्दी व गढ़वाली भजन लिखे थे जिनका प्रकाशन धीरे – धीरे हो रहा है। गढ़वाली भजन को स्वर देने वाले मनीष लखेडा ने बताया कि जन्मभूमि रूद्रप्रयाग होने के कारण भगवान कार्तिक स्वामी के प्रति अगाध श्रद्धा बचपन से थी तथा आज भगवान कार्तिक स्वामी की कृपा से उनकी महिमा पर आधारित गढ़वाली भजन को स्वर देने का सौभाग्य मिला।

Next Post

गौचर : डायट में माह अप्रैल से ही प्रारंभ होंगे शैक्षिक प्रशिक्षण

माह अप्रैल से ही प्रारंभ होंगे शैक्षिक प्रशिक्षण केएस असवाल  जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चमोली( गौचर) में शैक्षिक सत्र 2025- 26 के प्रारंभ होने पर संस्थान के प्राचार्य आकाश सारस्वत द्वारा संकाय सदस्यों की बैठक आहूत की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए होने […]

You May Like