ऊखीमठ : भगवान कार्तिक स्वामी आरती जल्द डिजिटल मीडिया पर होगा प्रसारित

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ : क्रौच पर्वत के शीर्ष पर जगत कल्याण के लिए तपस्यारत देव सेनापति भगवान कार्तिक स्वामी की महिमा पर आधारित श्री कार्तिकेय नमाम्यहम् स्तुति की अपार सफलता के बाद भगवान कार्तिक स्वामी की महिमा पर आधारित जय कार्तिक स्वामी आरती का सोशल मीडिया पर शीघ्र प्रकाशन होने वाला है।

जय कार्तिक स्वामी हिन्दी आरती का सोशल मीडिया पर प्रकाशन का मुख्य उद्देश्य क्रौच पर्वत तीर्थ व देव सेनापति भगवान कार्तिक स्वामी की महिमा को जन – जन तक पहुंचाना है। जय कार्तिक स्वामी आरती में क्रौच पर्वत की धार्मिक महत्ता तथा भगवान कार्तिक स्वामी की महिमा का विस्तृत वर्णन किया गया है। जय कार्तिक स्वामी आरती को तल्लानागपुर घिमतोली ग्वास निवासी लक्ष्मण सिंह नेगी ने लिखा है तथा कर्मा स्टूडियो देहरादून में रिकार्डिंग की गयी है। जय कार्तिक स्वामी आरती को उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध लोक गायिका पूनम सती ने स्वर दिया है जबकि सोनम सुखवन्दिता व रेनूबला ने कोरस पर साथ दिया है।

जय कार्तिक स्वामी आरती को गणेशनगर पिल्लू निवासी अनूप नेगी ने संगीत दिया है तथा रंजना तिवारी ने पूरी आरती का वीडियो कम्पोज किया है। भगवान कार्तिक स्वामी की महिमा पर आधारित जय कार्तिक स्वामी आरती को कार्तिकेय मन्दिर समिति अध्यक्ष बिक्रम सिंह नेगी , मन्दाकिनी शरदोत्सव अध्यक्ष हर्षवर्धन बेंजवाल, भाजपा सतेराखाल चोपता मण्डल पूर्व अध्यक्ष त्रिलोचन भट्ट , डा0 जैक्सवीन नेशनल स्कूल गुप्तकाशी चैयरमैन लखपत राणा तथा क्यूजा घाटी मचकण्डी निवासी प्रकाश पुरोहित ने विशेष सहयोग दिया है । आरती के निर्माता व लेखक लक्ष्मण सिंह नेगी ने बताया कि क्रौच पर्वत तीर्थ का व्यापक प्रचार-प्रसार होने से कार्तिक स्वामी तीर्थ मे विभिन्न राज्यो के तीर्थ यात्रियों , पर्यटकों व सैलानियों की संख्या मे निरन्तर इजाफा हो रहा है इसलिए भगवान कार्तिक स्वामी व क्रौच पर्वत की महिमा देश – विदेश के कोने – कोने तक पहुंचाने के लिए हिन्दी आरती का प्रकाशन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जय कार्तिक स्वामी आरती मे क्रौच पर्वत तीर्थ व भगवान कार्तिक स्वामी की महिमा का विस्तृत वर्णन किया गया है। आरती को स्वर देने वाली पूनम सती का कहना है कि मुझे श्री कार्तिकेय नमाम्यहम् स्तुति के बाद जय कार्तिक स्वामी आरती को स्वर देने का सौभाग्य भगवान कार्तिक स्वामी की असीम कृपा से मिला है । आरती को संगीत देने वाले अनूप नेगी ने बताया कि जय कार्तिक स्वामी आरती मे दक्षिण भारत, क्रौच पर्वत तीर्थ व केदारखण्ड का विस्तृत वर्णन किया गया है।

Next Post

जोशीमठ : गुरुद्वारा सहित सीमांत में वैसाखी पर्व धूमधाम से मनाया गया

गोविंद घाट : गुरुद्वारा साहिब में खालसा साजना दिवस”वैसाखी पर्व पर सबद कीर्तन के साथ झुमैलो चांचडी भी गूंजी संजय कुंवर, गोविंद घाट, जोशीमठ बैसाखी के पावन पर्व को खुशहाली और सुख समृद्धि का पर्व माना जाता है. ऐसे में गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट द्वारा श्री हेमकुंड साहिब […]

You May Like