ऊखीमठ  : रूद्रप्रयाग – गौरीकुण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुण्ड पुल को बढ़ा खतरा !

Team PahadRaftar

ऊखीमठ  : रूद्रप्रयाग – गौरीकुण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुण्ड में मन्दाकिनी नदी पर बने लोहे के गार्डर पुल के एक किनारे राजमार्ग पर दरारें पड़ने से पुल का खतरा और बढ़ गया है।हिमालयी क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मन्दाकिनी नदी के जल स्तर में वृद्धि होने से पुल को लगातार खतरा बढ़ता जा रहा है।

बता दें कि रूद्रप्रयाग – गौरीकुण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुण्ड में मन्दाकिनी नदी पर बने लोहे के गार्डर पुल के निचले हिस्से में विगत 27 जुलाई से भूकटाव होने के कारण पुल को खतरा उत्पन्न हो गया था तथा प्रशासन ने 30 जुलाई को दुपहिया वाहनों के अलावा पुल से सभी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी। पुल के एक किनारे राजमार्ग पर दरारें पड़ने से पुल को और अधिक खतरा उत्पन्न हो गया है।

Next Post

चमोली : बदरीनाथ हाईवे छिनका में आवाजाही के लिए खोल दिया गया 

बदरीनाथ हाईवे छिनका में आवाजाही के लिए खोल दिया गया  बदरीनाथ हाईवे छिनका में राष्ट्रीय राजमार्ग-58(07) पहाड़ से पत्थरों के बड़े – बड़े बोल्डर आने के कारण अवरुद्ध हो गया था। जिस कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर काफी लंबा जाम लगा रहा। अब आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। बदरीनाथ […]

You May Like