ऊखीमठ :भगवती राज राजेश्वरी एवं बाणासुर महाराज की 17 दिवसीय दिवारा यात्रा का शुभारंभ, लोगों में भारी उत्साह

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : केदार घाटी के लमगौण्डी ( शोणितपुर) गाँव में विराजमान भगवती राज राजेश्वरी एवं बाणासुर महाराज की 17 दिवसीय दिवारा यात्रा का शुभारंभ वेद ऋचाओं, स्थानीय वाद्ययंत्रों की मधुर धुनों के साथ हो गया है। 26 वर्षों बाद आयोजित भगवती राज राजेश्वरी एवं बाणासुर महाराज की दिवारा यात्रा से क्षेत्र वासियों में भारी उत्साह बना हुआ है तथा लमगौण्डी गाँव का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।

दिवारा यात्रा के प्रथम दिन भगवती राज राजेश्वरी एवं बाणासुर महाराज की दिवारा यात्रा ने लमगौण्डी गाँव का भ्रमण कर ग्रामीणों की कुशलक्षेम पूछकर आशीष दिया तथा ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर दिवारा यात्रा का भव्य स्वागत कर मनौती मांगी। 17 दिवसीय दिवारा यात्रा केदारनाथ, बद्रीकाश्रम, त्रियुगीनारायण, सिद्धपीठ कालीमठ सहित केदार घाटी के विभिन्न तीर्थ स्थलों की यात्रा करेगी तथा 6 सितम्बर को हवन व विशाल भण्डारे के साथ भगवती राज राजेश्वरी एवं बाणासुर महाराज की दिवारा यात्रा का समापन होगा। सोमवार को ब्रह्म बेला पर विद्वान आचार्यों ने पंचाग पूजन के तहत अनेक पूजाएं संपन्न कर तैतीस कोटि देवी – देवताओं के साथ बाबा केदारनाथ, भगवती राज राजेश्वरी एवं बाणासुर महाराज का आवाहन कर आरती उतारी तथा ग्रामीणों द्वारा परम्परानुसार भगवती राज राजेश्वरी एवं बाणासुर महाराज का विधिवत श्रृंगार कर पुनः आरती उतारी। लगभग 11 बजे भगवती राज राजेश्वरी एवं बाणासुर महाराज की दिवारा यात्रा का शुभारंभ वेद ऋचाओं, स्थानीय वाद्ययंत्रों की मधुर धुनों व सैकड़ों भक्तों की जयकारों के साथ किया गया! भगवती राज राजेश्वरी एवं बाणासुर महाराज की दिवारा यात्रा के शुभारंभ अवसर पर लमगौण्डी गाँव का वातावरण श्रद्धालुओं की जयकारों से गुंजायमान हो उठा। विद्वान आचार्यों के वेद ऋचाओं, भक्तों की जयकारों व स्थानीय वाद्ययंत्रों की मधुर धुन एक साथ गुंजायमान होने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि सम्पूर्ण लोक लोक इस पावन धरती पर उतर आया हो! भगवती राज राजेश्वरी एवं बाणासुर महाराज की दिवारा यात्रा ने लमगौण्डी गाँव के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर ग्रामीणों की कुशलक्षेम पूछी तथा भक्तों को आशीर्वाद दिया। दिवारा यात्रा के आगमन पर ग्रामीणों ने अनेक प्रजाति के पुष्पों से वर्षा कर दिवारा यात्रा का भव्य स्वागत किया तथा अनेक प्रकार की पूजार्थ सामाग्री अर्पित कर विश्व समृद्धि व क्षेत्र के खुशहाली की कामना की! राज राजेश्वरी एवं बाणासुर महाराज दिवारा यात्रा समिति अध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रकाश शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को भी दिवारा यात्रा लमगौण्डी गाँव का भ्रमण करेगी तथा बुधवार को भणिग्राम में पंच वक्र महादेव तीर्थ का भ्रमण कर गुरूवार को गुप्तकाशी पहुंचेगी। इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री दिनेश बगवाडी, बद्री केदार मन्दिर समिति सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, दिवारा समिति संरक्षक सुरेन्द्र शर्मा, व्यवस्थापक सुधीर पोस्ती, सचिव सुरेश बगवाडी, उपाध्यक्ष अजय जुगरान, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा, सह कोषाध्यक्ष प्रदीप तिनसोला, प्रधान अखिलेश सजवाण, क्षेपस दुर्गेश वाजपेयी, पूर्व क्षेपस सुबोध बगवाडी, शंकर प्रसाद अवस्थी, श्री किशन अवस्थी, डा0 जगदीश वाजपेयी,पण्डित बच्ची सेमवाल, सचिदानंद सेमवाल, महेन्द्र पुरोहित, प्रेम प्रकाश जुगरान, विनीत पोस्ती, विजेन्द्र शर्मा, अरूण मौर्य, राकेश तिनसोला, दिर्घायु अवस्थी, ईश्वर चन्द्र अवस्थी, शम्भू प्रसाद वाजपेयी, दर्शन सजवाण, गोपाल शुक्ला सहित लमगौण्डी सहित विभिन्न गांवों के सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

Next Post

ब्रेकिंग न्यूज़ : बदरीनाथ हाईवे पागलनाला में कार दुर्घटनाग्रस्त, घायलों को स्थानीय की मदद से अस्पताल भेजा गया

जोशीमठ : बदरीनाथ हाईवे पागलनाला के पास कार दुर्घटनाग्रस्त। स्थानीय लोगों के अनुसार कार में पांच लोग सवार बताए जा रहे हैं। जिन्हें स्थानीय की मदद से पीपलकोटी विवेकानन्द चिकित्सालय भेजा गया है। स्थानीय निवासी विशम्बर दत्त डंगवाल द्वारा यह जानकारी दी गई। उन्होंने कहा सभी खतरे से बाहर हैं।

You May Like